SHANI SADE SATI DHAIYA: जब किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया चलती है, तो लोग बहुत परेशान रहते हैं, उनके हर कार्य बिगड़ने लगते हैं. कोई भी कार्य करते हैं, लेकिन बनता नहीं है, जीवन में कई व्यवधान आते हैं, ऐसे में अभी वर्तमान में शनि की ढैय्या किस राशि में चल रही है. ढैय्या कितने समय तक बहुत खतरनाक रहता है. इससे बचाव के क्या उपाय हैं, जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
अभी मीन राशि में ढैय्या
शनि को काफी क्रूर ग्रह माना गया है. शनि अभी कुंभ राशि में है, तो वहीं कुंभ राशि में ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जबकि मीन राशि में शनि की ढैया चल रही है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जो मीन राशि में शनि की ढैया चल रही है. उन्हें संभल कर रहना चाहिए और जो कुछ उपाय होते हैं, उन्हें जरूर करना चाहिए. जिससे उन्हें इस ढैय्या से आने वाले व्यवधान से राहत मिलेगी.
ढैय्या से बचाव के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ढैय्या से बचाव के लिए पहला उपाय यही है कि सूर्योदय से पहले स्नान करें. स्नान करके शुद्ध एक कलश जल ले लें, पीपल के पेड़ के पास जाएं स्नान करके वहां पर जल चढ़ाएं, एक दीपक जला दें और प्रणाम करके वापस आएं और फिर जैसे ही वहां से वापस चले तो पीछे मुड़कर ना देखें, फिर शाम का इंतजार करें. एक बार फिर से दिन डूबने से पहले उस पीपल के पेड़ के पास जाएं और एक दीपक फिर से जला दें तो ढैय्या से राहत मिलती है.