मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

शनि की ढैय्या सबसे खतरनाक, ये अचूक उपाय तुरंत दिलाएगी राहत, जानिए कब सबसे ज्यादा खतरा - Shani Sade Sati Dhaiya - SHANI SADE SATI DHAIYA

शनि की साढ़े साती अभी कुंभ राशि में चल रही है. जबकि मीन राशि में ढैय्या है. ढैय्या कितना खतरनाक होता है और इसके बचाव के क्या उपाए हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए.

SHANI SADE SATI DHAIYA
शनि की ढैय्या सबसे खतरनाक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 9:14 PM IST

SHANI SADE SATI DHAIYA: जब किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया चलती है, तो लोग बहुत परेशान रहते हैं, उनके हर कार्य बिगड़ने लगते हैं. कोई भी कार्य करते हैं, लेकिन बनता नहीं है, जीवन में कई व्यवधान आते हैं, ऐसे में अभी वर्तमान में शनि की ढैय्या किस राशि में चल रही है. ढैय्या कितने समय तक बहुत खतरनाक रहता है. इससे बचाव के क्या उपाय हैं, जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

शनि की ढैय्या सबसे खतरनाक (ETV Bharat)

अभी मीन राशि में ढैय्या

शनि को काफी क्रूर ग्रह माना गया है. शनि अभी कुंभ राशि में है, तो वहीं कुंभ राशि में ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जबकि मीन राशि में शनि की ढैया चल रही है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जो मीन राशि में शनि की ढैया चल रही है. उन्हें संभल कर रहना चाहिए और जो कुछ उपाय होते हैं, उन्हें जरूर करना चाहिए. जिससे उन्हें इस ढैय्या से आने वाले व्यवधान से राहत मिलेगी.

ढैय्या से बचाव के लिए करें ये उपाय

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ढैय्या से बचाव के लिए पहला उपाय यही है कि सूर्योदय से पहले स्नान करें. स्नान करके शुद्ध एक कलश जल ले लें, पीपल के पेड़ के पास जाएं स्नान करके वहां पर जल चढ़ाएं, एक दीपक जला दें और प्रणाम करके वापस आएं और फिर जैसे ही वहां से वापस चले तो पीछे मुड़कर ना देखें, फिर शाम का इंतजार करें. एक बार फिर से दिन डूबने से पहले उस पीपल के पेड़ के पास जाएं और एक दीपक फिर से जला दें तो ढैय्या से राहत मिलती है.

यहां पढ़ें...

3 राशियों में क्रूर ग्रह शनि की साढ़ेसाती और ढैया, भयानक प्रभाव से बचने करने होंगे ये उपाए

30 साल की उम्र में न्याय करने आ रहे शनि, इन 3 राशियों की किस्मत पर पड़ा ताला टूटेगा

कितने साल होता है ढैय्या, कब सबसे ज्यादा खतरा

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की किसी भी राशि में ढैया ढाई साल के लिए आता है. जो उसके शुरुआती ढाई महीने होते हैं, वह बहुत ही खतरनाक होते हैं. इस दौरान जिस भी राशि में ढैया चलती है, ऐसे राशि के जातकों को ढाई महीने तो बहुत ही सजग और सावधान रहना चाहिए. ढैय्या ढाई महीने में उस राशि के जातकों में बीमारी आती है, शरीर स्वस्थ नहीं रहता है, कोई भी कार्य करने में मन नहीं लगता है, आलस का प्रकोप रहता है. मन थका-थका रहता है, आंख भारी लगता है, कोई भी काम करें वो काम नहीं बनता है हर काम में रुकावट आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details