पटनाः22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा सावन का महीनाइस वर्ष बेहद ही शुभ संयोग वाला है. इस वर्ष सावन का महीना सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त, दिन सोमवार को समाप्त भी हो रहा है. ऐसे में इस बार शिवभक्तों को सावन में 5 सौमवार व्रत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. माना जाता है कि सावन में भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से दुःखों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
सावन में शिव के पूजन-अर्चन का विशेष महत्वःसावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में शिवभक्त पूरे महीने भोलेनाथ की आस्था-श्रद्धा के साथ उनकी प्रिय सामग्रियों बेलपत्र, भांग, धतूरे सहित गंगाजल से पूजा करते हैं. इस महीने में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की भी प्राप्ति होती है.
कैसे करें शिव का पूजन ?: सावन महीने में भगवान शिव की किस प्रकार पूजा करनी चाहिए इसको लेकर आचार्य रामशंकर दुबे ने बताया कि "सावन महीना शिव उपासना के लिए सबसे श्रेष्ठ है. भगवान भोलेनाथ एक ऐसे देवता है जो भांग, धतूर, फूल ,पान पत्र,बेलपत्र से प्रसन्न हो जाते हैं. सावन में शिवलिंग पूजा का विशेष महत्व है."
'मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज का सेवन न करें':आचार्य रामशंकर दुबे ने कहा कि सावन शुरू होने के साथ ही सनातन धर्म मानने वाले लोगों को मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए.पूरे सावन महीने में सात्विक भोजन करना चाहिए और सावन में पड़नेवाले सोमवार को व्रत रखना चाहिए'