MANGAL RASHI PARIVARTAN 2024।अप्रैल का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. अप्रैल महीने में कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. जिनमें से भूमिपुत्र ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे. मंगल ग्रह का यह राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए बहुत ही मंगल समय लेकर आने वाला है. किस्मत बदलने वाला समय लेकर आने वाला है. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
मंगल का राशि परिवर्तन
अप्रैल महीने में ग्रहों के सेनापति मंगल अपना राशि परिवर्तन करेंगे. मंगल 23 अप्रैल को 8:52 पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल के मीन राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशियां ऐसी हैं. जिनकी किस्मत बदल सकती है, उनके जीवन में सब कुछ अच्छा होने लग जाएगा. मीन राशि में पहले से ही राहु बैठा हुआ है और अब मंगल भी प्रवेश करेगा. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की मंगल के मीन राशि में प्रवेश करने से वृषभ राशि, मिथुन राशि, तुला राशि और मकर राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही मंगल समय की शुरुआत होगी. सब कुछ उनके जीवन में अच्छा-अच्छा ही होगा.
मंगल लाएगा इनके अच्छे दिन
वृषभ राशि: मंगल का प्रवेश 23 अप्रैल से मीन राशि में होने जा रहा है, लेकिन इसकी नजर वृषभ राशि पर भी पड़ेगी. इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा. जब मंगल मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा, तो वृषभ राशि के जातकों के जीवन में सब कुछ मंगल होने लग जाएगा. सब कुछ अच्छा-अच्छा होगा. नौकरी में जो थोड़ी बहुत खटास चल रही थी. वो हालात सुधरेंगे, नए इंक्रीमेंट के चांसेस बनेंगे. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. इसके अलावा जो व्यापारी वर्ग है. उनके व्यापार में भी गति आएगी. व्यापार में मुनाफा होगा. जहां भी हाथ लगाएंगे वहां लाभ होगा. इसके अलावा रुके हुए कार्य आपके सभी बनेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे. घर में शांति रहेगी. परिवार में सुखमय वातावरण रहेगा.
मिथुन राशि: मंगल के मीन राशि में प्रवेश कर जाने से मिथुन राशि के जातकों के लिए भी बेहतर समय की शुरुआत होगी. परिवार में आपको सम्मान मिलेगा. जिस सम्मान की तलाश में आप लंबे वक्त से थे, वो सम्मान अब आपको मिलेगा. नया मकान ले सकते हैं. नई जमीन खरीदने के भी अवसर आ सकते हैं. इसके अलावा संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है. आय के नए स्रोत बनेंगे. अगर व्यापार करना चाह रहे हैं, तो यह सही समय है व्यापार में लाभ के भी योग बन रहे हैं. जो युवा नौकरी की तलाश में है. मेहनत कर रहे हैं, नौकरी के अवसर भी सामने आएंगे. नौकरी पैसा वाले लोगों के लिए बेहतर समय रहेगा. जो फ्रस्ट्रेशन का समय चल रहा था, वो खत्म होगा. नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार आपके दिनचर्या में होगी. जिस भी काम में हाथ डालेंगे वहां सफलता मिलेगी.