मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

होली पर भगवान को चढ़ाएं ये रंग, तो होगा शुभ, विष्णुजी को अर्पित करें ये गुलाल - God Favourite Holi Colour - GOD FAVOURITE HOLI COLOUR

देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. रंग- गुलाल और पिचकारी से बाजार सज चुके हैं. देशवासी बड़ी ही बेसब्री से रंगों के त्योहार को मनाने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानें कि होली के त्योहार पर किस भगवान को कौन सा रंग प्रिय है.

God Favourite Holi Colour
होली पर भगवान को चढ़ाएं ये रंग, तो होगा शुभ, विष्णुजी को अर्पित करें ये गुलाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 9:53 PM IST

God Favourite Holi Colour। होली का त्योहार देश भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 25 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. जब रंग वाली होली खेली जाती है, तो इस दिन भगवान की भी अलग-अलग तरीके से विशेष पूजा की जाती है. तरह-तरह के रंग भगवान को भी अर्पित किए जाते हैं. ऐसे में जब रंग वाली होली खेलें, तो किस भगवान को कौन से रंग का गुलाल अर्पित करें. जिससे भगवान प्रसन्न होंगे, उस जातक के लिए काफी शुभ होगा. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

किस भगवान को कौन सा रंग अर्पित करें ?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की होली के दिन जब रंग खेलने की शुरुआत करें, तो सबसे पहले भगवान कृष्ण को पीला गुलाल अर्पित करें, जो काफी शुभ माना जाता है. भगवान कृष्ण को पीले रंग का गुलाल बहुत पसंद है. इसके अलावा विष्णु जी के जितने अवतार हैं, चाहे भगवान श्री राम हों, कृष्ण जी हों भगवान नरसिम्हा हों, अगर उनकी पूजा करते हैं, तो होली वाले दिन विशेष रूप से पीले रंग का गुलाल अर्पित करें. अपने आराध्य देव की पूजा करनी चाहिए. फिर इस दिन भगवान को मिठाई, फल खासकर पीले फल चढ़ाएं तो बहुत ही शुभ माना जाएगा. उसके बाद पीले रंग से ही होली खेलने की शुरुआत करें. पीले रंग गुलाल से ही होली खेलने की शुरुआत करें.

  1. इसके अलावा अलग-अलग भगवान के लिए अलग-अलग रंग होते हैं. जो देवी जी के उपासक हैं. माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो वो माता लक्ष्मी को लाल रंग का गुलाल अर्पित करें. लाल रंग चढ़ाएं. इसके अलावा विधि विधान से माता लक्ष्मी का पूजन अर्चन करें, इससे सुख समृद्धि आती है. घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है. होली के दिन माता लक्ष्मी को भी पीला रंग अर्पित कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले जो रंग अर्पित करेंगे वो है लाल रंग.
  2. इसके अलावा गणेश भगवान के जो उपासक हैं. वह गणेश भगवान को सबसे पहले हरे रंग का गुलाल चढ़ाऐं और उसके बाद होली खेलें.
  3. हनुमान जी के जो उपासक हैं वो बजरंगबली को सिंदूरी रंग चढ़ाऐं

यहां पढ़ें...

शुरू हुआ भद्राकाल, होलिका दहन के लिए रात में सिर्फ 1 घंटे 14 मिनट का समय, जानें शुभ मुहूर्त और सभी जरूरी बातें - Holika Dahan Muhurat

विदिशा में बंदूक की गोली से जलती है होली, टोंक रियासत से चली आ रही अनोखी परंपरा - Vidisha Unique Holika Dahan

इसके अलावा शंकर जी के जो उपासक हैं. वो शंकर जी की विधि विधान से पूजन करें और शंकर जी को सफेद रंग अर्पित करें. नीला रंग भी अर्पित करें तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा लाल या नीले रंग का फूल भी उन्हें अर्पित कर सकते हैं. उनकी पसंदीदा भस्म भी अर्पित करना चाहिए और विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजन करें और फिर उसके बाद लाल या नीले रंग से ही होली की शुरुआत करें, तो बहुत शुभ माना जाएगा. इस बार की होली उनके लिए बहुत शानदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details