God Favourite Holi Colour। होली का त्योहार देश भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 25 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. जब रंग वाली होली खेली जाती है, तो इस दिन भगवान की भी अलग-अलग तरीके से विशेष पूजा की जाती है. तरह-तरह के रंग भगवान को भी अर्पित किए जाते हैं. ऐसे में जब रंग वाली होली खेलें, तो किस भगवान को कौन से रंग का गुलाल अर्पित करें. जिससे भगवान प्रसन्न होंगे, उस जातक के लिए काफी शुभ होगा. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
किस भगवान को कौन सा रंग अर्पित करें ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की होली के दिन जब रंग खेलने की शुरुआत करें, तो सबसे पहले भगवान कृष्ण को पीला गुलाल अर्पित करें, जो काफी शुभ माना जाता है. भगवान कृष्ण को पीले रंग का गुलाल बहुत पसंद है. इसके अलावा विष्णु जी के जितने अवतार हैं, चाहे भगवान श्री राम हों, कृष्ण जी हों भगवान नरसिम्हा हों, अगर उनकी पूजा करते हैं, तो होली वाले दिन विशेष रूप से पीले रंग का गुलाल अर्पित करें. अपने आराध्य देव की पूजा करनी चाहिए. फिर इस दिन भगवान को मिठाई, फल खासकर पीले फल चढ़ाएं तो बहुत ही शुभ माना जाएगा. उसके बाद पीले रंग से ही होली खेलने की शुरुआत करें. पीले रंग गुलाल से ही होली खेलने की शुरुआत करें.
- इसके अलावा अलग-अलग भगवान के लिए अलग-अलग रंग होते हैं. जो देवी जी के उपासक हैं. माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो वो माता लक्ष्मी को लाल रंग का गुलाल अर्पित करें. लाल रंग चढ़ाएं. इसके अलावा विधि विधान से माता लक्ष्मी का पूजन अर्चन करें, इससे सुख समृद्धि आती है. घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है. होली के दिन माता लक्ष्मी को भी पीला रंग अर्पित कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले जो रंग अर्पित करेंगे वो है लाल रंग.
- इसके अलावा गणेश भगवान के जो उपासक हैं. वह गणेश भगवान को सबसे पहले हरे रंग का गुलाल चढ़ाऐं और उसके बाद होली खेलें.
- हनुमान जी के जो उपासक हैं वो बजरंगबली को सिंदूरी रंग चढ़ाऐं