मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

ग्रहों के राजकुमार बुध चल रहे ऐसी चाल, 4 अगस्त तक 3 राशियों का खुलेगा भाग्य, देखें ग्रह मार्गी लाभ - Budh Margi 2024 - BUDH MARGI 2024

ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध अभी मार्गी हो चुके हैं. जिसका असर तीन राशियों पर पड़ेगा. मतलब 4 अगस्त तक इन राशि वालों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है. जबकि 5 अगस्त से बुध वक्री

BUDH MARGI 2024
बुध ग्रह से तीन राशि वालों को लाभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 6:15 PM IST

Updated : May 22, 2024, 1:04 PM IST

BUDH MARGI 2024 ।ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की जब चाल बदलती है, तो बहुत कुछ बदलता है. अलग-अलग राशियों पर इसका असर भी अलग-अलग होता है, लेकिन कुछ ग्रह ऐसे होते हैं, जो पॉजिटिव वाइब्स लेकर आती है. इन्हीं में से एक है ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह जो 4 अगस्त तक तीन राशि के जातकों को बहुत फायदा पहुंचाएंगे. या यूं कहें कि उनका किस्मत कनेक्शन उनके साथ रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा तो तरक्की होगी धन लाभ के भी योग बनेंगे.

बुध के मार्गी होने से इन्हें मिलेगा लाभ

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. इस वक्त बुध जो है, मेष राशि में विराजमान है. 25 अप्रैल से ही बुध मार्गी हो चुके हैं. मतलब सीधी चाल चल रहे हैं और 5 अगस्त को बुध वक्री हो जाएंगे, लेकिन जब तक बुध मार्गी अवस्था में रहेंगे. यह तीन राशि के जातकों के लिए भाग्य चमकाने वाला होगा. बुध का इतने दिनों तक मार्गी अवस्था में गोचर करना धनु राशि, सिंह राशि, और कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही फलदाई साबित होगा.

धनु राशि

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक धनु राशि के जातकों की बात करें तो धनु राशि का इन दिनों समय बहुत अच्छा चल रहा है. बुध अभी मार्गी अवस्था में चल रहे हैं. बुध का मार्गी अवस्था में गोचर करना धनु राशि के जातकों के लिए बहुत लाभप्रद साबित हो रहा है. जो जिंदगी में थोड़ी बहुत दिक्कतें चल रही थी, वो अब दूर होगी. परिवार में एक अलग मान सम्मान मिलेगा. जिसकी तलाश में थे वो सम्मान अब मिलेगा. साथ ही धन लाभ के भी योग बनेंगे. आय के कई साधन बनेंगे, व्यापार के भी रास्ते खुलेंगे. व्यापार में जो व्यवधान आ रहे थे, उनका निराकरण भी होगा. इस राशि के जातकों की जो कुछ अलग करने की इच्छा थी, वह भी इस समयावधि में पूरी हो सकती है. नौकरी में भी तरक्की के योग बनेंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों की बात करें तो बुध जब सीधी चाल चलता है, तो सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा समय लेकर आ रहा है. अच्छे दिनों की शुरुआत होगी, कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. करियर में बनाई गई योजनाओं से सफलता मिलने की संभावना अधिक है, नौकरी कर रहे लोगों को उनके हार्ड वर्क का रिजल्ट मिलेगा. जो लोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए अच्छे समय की शुरुआत होगी. परीक्षा में सफलता मिलने के आसार हैं. काम में जो व्यवधान आ रहे थे, वो खत्म होगा. साथ ही कोर्ट कचहरी के कार्य में जो सफलता नहीं मिल रहे थे. उसमें भी सफल होने के योग बनेंगे. किस्मत का साथ मिलेगा, नौकरी की तलाश करने वाले लोगों की तलाश खत्म हो सकती है. नौकरी में इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी अच्छा समाचार मिल सकते है. साथ ही आपके कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारियों के साथ अच्छी बनेगी.

यहां पढ़ें...

बुद्ध पूर्णिमा पर तीन चीजों का दान करना है जरुरी, घर में होगी विद्दा का होगा वास और धन की वर्षा

वैशाख पूर्णिमा तिथि पर भ्रम दूर करें, सर्वार्थ सिद्धि, शिवयोग के शुभ समय में जरुर करें ये काम

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की बात करें तो बुध के मार्गी होने का कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. बिजनेस का अगर सोच रहे हैं, तो वो समय अब आपका आएगा. जब आप एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. अच्छा शुभ समय रहेगा. समय बेहतर चलेगा, बिजनेस में सफलता भी मिलेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. धन लाभ के योग बनेंगे. परिवार के बीच हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. कुछ नया करने की सोचेंगे और बहुत कुछ कर जाएंगे. जो भी कार्य करेंगे किस्मत का साथ मिलेगा.

Last Updated : May 22, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details