दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

96th Oscars : बेस्ट डायरेक्टर से बेस्ट एक्टर तक, एक क्लिक में देखें ऑस्कर विजेताओं की विनिंग झलक

96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 का आयोजन 11 मार्च को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुआ. इस अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने 7 खिताब अपने नाम किए. आइए एक नजर डालते हैं ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की तस्वीरों पर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 2:37 PM IST

क्रिस्टोफर नोलन ने 'ओपेनहाइमर' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.
'20 डेज इन मारियुपोल' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है.
बेस्ट साउंड की बात करें तो ये खिताब फिल्म 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' की झोली में गया है.
'ओपेनहाइमर' ने एक और अवॉर्ड हासिल किया. फिल्म ने 'सिनेमैटोग्राफी' का अवॉर्ड जीता है.
फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर) कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. लुडविग गोरैनसन ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.
'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है.
'पुअर थिंग्स' ने कुल चार ऑस्कर जीते हैं, जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब एम्मा स्टोन ने अपने नाम किया है.
कोर्ड जेफरसन ने 'अमेरिकन फिक्शन' में बेहतरीन राइटिंग के लिए ऑस्कर जीता है.
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर' को चुना गया है.
'द बॉय एंड द हेरॉन' ने एनिमेटेड फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम किया है.
ओपेनहाइमर ने कुल 7 ऑस्कर जीते हैं और फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवार्ड भी मिला है.
'लाइव एक्शन शॉर्ट' फिल्म कैटेगरी के लिए 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर' को चुना गया.
फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ने राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले) कैटेगरी में बाजी मारी है.
किलियन मर्फी ने फिल्म 'ओपेनहाइमर' में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर लीड रोल का खिताब हासिल किया है.
एम्मा स्टोन ने पुअर थिंग्स में बेहतरीन एक्टिंग की है, जिसकी वजह से उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में ऑस्कर जीता है.
'ओपेनहाइमर' में सपोर्टिंग रोल के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
अमेरिकन एक्ट्रेस दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ ने फिल्म 'द होल्डओवर्स' में शानदार एक्टिंग की. यही वजह है कि उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए चुना गया.
फिल्म 'गॉडजिला माइनस वन' की टीम ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर जीता है.
'पुअर थिंग्स' में शानदार कॉस्ट्यूम के लिए होली वाडिंगटन को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
'पुअर थिंग्स' को शानदार प्रोडक्शन डिजाइन के लिए जेम्स प्राइस और शोना हीथ को ऑस्कर दिया गया है.
'वॉर इज ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको' ने एनिमेटेड शार्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया.
'ओपेनहाइमर' में अच्छी एडटिंग के लिए जेनिफर लेम को ऑस्कर दिया है.
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए 'द लास्ट रिपेयर शॉप' को चुना है. ये अवॉर्ड बेन प्राउडफुट और क्रिस बोवर्स को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details