बीजिंग:रेलवे न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में यातायात का प्रमुख साधन है. यह तेज होने के साथ-साथ किफायती भी है. रेलवे की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यह ऐसी-ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां अन्य साधनों का पहुंचना आसान नहीं है. दुनियाभर ट्रेन का इतिहास काफी शानदार रहा है.
ट्रेन न सिर्फ जमीन पर दौड़ती है, बल्कि कई जगह अंडरवाटर भी चलती है. इतना ही नहीं यह कई जगह समुद्र तल से हजारों मीटर की ऊंचाई पर भी दौड़ती दिखाई देती है. ऐसे में आज हम आपको हैं एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जमीन से हजारों मीटर ऊंचाई पर दौड़ती है.
कहां है दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन?
दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन भारत के पड़ेसी देश चीन में है. इसका नाम क्विंघाई-तिब्बत रेलवे है. यह रेलवे सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना है. यह रेलवे लाइन गोलमुंड को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ती है. यह रेलवे समुद्र तल से 4000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. यह रेलवे लाइन टांग्गुला पास से होकर गुजरती है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5071 मीटर है.