स्कॉटलैंड : दुनिया में हवाई यात्रा के जरिये लंबी दूरी को भी काफी कम समय में तय किया जा सकता है. इसी वजह से हवाई यात्रा उन स्थानों या द्वीपों के लिए काफी बेहतर मानी जाती हैं जो चारों तरफ से पानी से घिरे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ हवाई यात्रा इतनी ज्यादा छोटी होती हैं कि उसे बस कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है. ऐसे में किसी विमान से सबसे छोटी दूरी तय करने की बात आती है, तो कई उदाहरण सामने आते हैं.
ऐसा ही एक ही उदाहरण है स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीपसमूह में दो द्वीपों वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे को बीच की हवाई यात्रा. इन दोनों ही द्वीपों के बीच की दूरी महज 2.7 किलोमीटर यानी 1.7 मील है. इतना ही नहीं इसकी उड़ान में मंजिल तक पहुंचने में सिर्फ 80 सेकंड का समय लगता है. इस वजह से यह दुनिया की सबसे छोड़ी उड़ान बन गई है.
बता दें कि दुनिया की इस सबसे छोटी उड़ान का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. खास बात यह भी है कि एयरपोर्ट के पास एकल रनवे और एक छोटा सा टर्मिनल भवन है.