लंदन: माथे पर ट्रंप नाम का टैटू बनवाने के कारण सुर्खियों में आई एक महिला अब अपना फैसला बदलना चाहती है. महिला का कहना है कि जब उसने आगामी चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति के लिए समर्थन दिखाने का फैसला किया था, तो उसे ऐसी प्रतिक्रियाओं की उम्मीद नहीं थी. महिला ने अब इस टैटू को मिटाने का फैसला कर लिया है और वह स्याही को मिटाने की लागत को कवर करने के लिए एक फंडरेजर कैंपेन चला रही है.
बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर रेन मोनरो ने पिछले महीने उस समय हलचल मचा दी थी, जब उन्होंने अपने माथे पर डोनाल्ड ट्रंप का टैटू दुनिया को दिखाया. 21 वर्षीय ट्रंप की समर्थक मोनरो ने 2024 के रिपब्लिकन उम्मीदवार के प्रति अपनी अत्यधिक वफादारी से सभी को चौंका दिया था, लेकिन अब वह लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से निराश हैं.
टैटू हटाने के लिए जुटा रही फंड
युवा क्रिएटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक साइनबोर्ड पकड़े हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में देख रहे साइनबोर्ड जिस पर लिखा है, "मुझे अपना टैटू हटाने के लिए पैसे चाहिए." हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक हाल ही में पोस्ट की गई तस्वीरों में खुद को ट्रंप समर्थक बताने वाली इस महिला को लंदन के आसपास कई जगहों पर टैटू हटाने के लिए लोगों से पैसे लेने की कोशिश करते हुए फिल्माया गया है.
'लोगों की नफरत ने मुझे प्रभावित किया'
रेन के अनुसार लोगों की नफरत ने उन्हें प्रभावित किया, जिसके कारण उन्हें ऐसा कठोर कदम उठाना पड़ा.ब्रिटिश मूल की इस इन्फ्लुएंसर महिला ने लिखा, "मैं टैटू हटाने के लिए पैसे जुटा रही हूं, जिसकी लागत 5,000 डॉलर तक हो सकती है."