सिंगापुर: चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद सिंगापुर एयर फोर्स (आरएसएएफ) ने मंगलवार रात को एफ-15एसजी विमानों को उतारा. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयरलाइंस को एक ईमेल मिला था कि सिंगापुर जा रहे विमान AXB684 में बम है. मंत्री ने कहा कि दो आरएसएएफ एफ-15एसजी विमानों को उतारा गया और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया, ताकि विमान को मंगलवार रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारा जा सके.
एक्स पर कई पोस्ट में एनजी इंग हेन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट AXB684 में बम है. हमारे दो RSAF F-15SG ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर सुरक्षित तरीके से आज रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर उतारा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (GBAD) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) को भी सक्रिय कर दिया गया. जमीन पर उतरने के बाद, विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया. जांच जारी है.