दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद सिंगापुर ने दो लड़ाकू विमानों को उतारा - SINGAPORE AIR INDIA EXPRESS FLIGHT

एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट AXB684 में बम है.

Singapore Air India Express flight
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2024, 11:01 AM IST

सिंगापुर: चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद सिंगापुर एयर फोर्स (आरएसएएफ) ने मंगलवार रात को एफ-15एसजी विमानों को उतारा. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयरलाइंस को एक ईमेल मिला था कि सिंगापुर जा रहे विमान AXB684 में बम है. मंत्री ने कहा कि दो आरएसएएफ एफ-15एसजी विमानों को उतारा गया और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया, ताकि विमान को मंगलवार रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारा जा सके.

एक्स पर कई पोस्ट में एनजी इंग हेन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट AXB684 में बम है. हमारे दो RSAF F-15SG ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर सुरक्षित तरीके से आज रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर उतारा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (GBAD) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) को भी सक्रिय कर दिया गया. जमीन पर उतरने के बाद, विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया. जांच जारी है.

सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के समर्पण के लिए आभार व्यक्त करते हुए एनजी इंग हेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के समर्पण और व्यावसायिकता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जो हमें हमारे घरों में सुरक्षित रखते हैं, तब भी जब हमारे आसपास खतरे मौजूद होते हैं.

सीएनए के एक सवाल के जवाब में, सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:25 बजे बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी. उसने आगे कहा कि विमान आरएसएएफ लड़ाकू विमान के संरक्षण में रात करीब 10:04 बजे चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा. एसपीएफ ने कहा कि पुलिस ने उसके बाद पूरी सुरक्षा जांच की और कहा कि कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं मिली. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस सुरक्षा खतरों को गंभीरता से लेती है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, फ्लाइट AXB684 ने दोपहर करीब 1:54 बजे मदुरै से उड़ान भरी और इसे रात करीब 8:50 बजे सिंगापुर पहुंचना था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details