दिल्ली

delhi

पाकिस्तान में पुलिस थाने पर आतंकवादियों के हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत, छह घायल

By PTI

Published : Feb 5, 2024, 3:14 PM IST

terrorists ambush police station : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबिक छह अन्य घायल हो गए. चुनाव से पहले हुए हमले ने चिंता बढ़ा दी है.

terrorists ambush police station
पुलिस थाने पर आतंकवादियों का हमला

पेशावर (पाकिस्तान) : पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले सोमवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक पुलिस थाने पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. डेरा इस्माइल खान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में दरबान तहसील के चोडवान पुलिस थाने में हुआ.

अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जिला पुलिस अधिकारी नासिर महमूद ने कहा, 'भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में हमने अपने 10 जवानों को खो दिया, जबकि छह अन्य घायल हो गए.' आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर चारों तरफ से ग्रेनेड और भारी गोलीबारी से हमला किया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी वहां से भाग गए.

उन्होंने बताया कि बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और त्वरित प्रतिक्रिया बल अतिरिक्त बल के साथ पहुंच गया है. हमले ने खैबर में आम चुनाव को लेकर सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. बता दें कि पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत हाल के दिनों में चुनावी हिंसा और आतंकवादी हमलों से प्रभावित हुए हैं. इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने पुलिस स्टेशन पर हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें -पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद लड़ेगा आम चुनाव, नई पार्टी और चेहरों के साथ सामने आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details