ETV Bharat / state

BharatPe के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को EOW ने किया गिरफ्तार - ASHNEER grovers relative ARRESTED - ASHNEER GROVERS RELATIVE ARRESTED

दिल्ली पुलिस की EOW ने भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को कंपनी से फंड की हेराफेरी के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. यह घटनाक्रम भारतपे और ग्रोवर के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का हिस्सा है.

आर्थिक अपराध शाखा ने भारत पे के पूर्व एमडी के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को किया गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा ने भारत पे के पूर्व एमडी के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ANI

Published : Sep 20, 2024, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार किया है. EOW ने दीपक गुप्ता को फिनटेक कंपनी से फंड की हेराफेरी के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, अभी उन्हें मंदिर मार्ग थाने में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए रिमांड मांगने की कोशिश में है. भारत पे केस में दीपक गुप्ता महत्वपूर्ण कड़ी है. पुलिस का मानना है कि दीपक से पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं.

हाईकोर्ट ने ग्रोवर को विदेश यात्रा की दी अनुमति: यह घटनाक्रम भारतपे और ग्रोवर के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का हिस्सा है, जो वित्तीय कदाचार और कंपनी के संसाधनों के दुरुपयोग के आरोपों के बीच 2022 में कंपनी से उनके निष्कासन के बाद शुरू हुई थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को भारतपे के पूर्व एमडी ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को दोहा और यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करने की अनुमति दे दी.

EOW ने 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में किया: EOW ने एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था. उन्होंने पहले ही एलओसी को चुनौती दी थी. ग्रोवर्स ने 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करने की अनुमति मांगी है. वे 17 से 20 अक्टूबर तक दोहा की यात्रा करेंगे. उनका यूके और दोहा में भाषण देने का कार्यक्रम है. दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को अमेरिका जाने की इजाजत मिली, लेकिन अलग-अलग

अशनीर ग्रोवर की पत्नी की बहन के पति हैं दीपक गुप्ता: भारतपे केस में गिरफ्तार दीपक गुप्ता, अशनीर ग्रोवर के खास और नजदीकी रिश्तेदार हैं. अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ग्रोवर की बहन के पति दीपक गुप्ता हैं. दीपक को ईओडब्ल्यू ने 19 सितंबर की रात में अरेस्ट किया था. उनको कुछ दिनों पहले ही भारतपे के हेड ऑफ कंट्रोल्स पद से बर्खास्त किया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हत्या के आरोपी को 27 साल बाद किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार किया है. EOW ने दीपक गुप्ता को फिनटेक कंपनी से फंड की हेराफेरी के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, अभी उन्हें मंदिर मार्ग थाने में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए रिमांड मांगने की कोशिश में है. भारत पे केस में दीपक गुप्ता महत्वपूर्ण कड़ी है. पुलिस का मानना है कि दीपक से पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं.

हाईकोर्ट ने ग्रोवर को विदेश यात्रा की दी अनुमति: यह घटनाक्रम भारतपे और ग्रोवर के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का हिस्सा है, जो वित्तीय कदाचार और कंपनी के संसाधनों के दुरुपयोग के आरोपों के बीच 2022 में कंपनी से उनके निष्कासन के बाद शुरू हुई थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को भारतपे के पूर्व एमडी ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को दोहा और यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करने की अनुमति दे दी.

EOW ने 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में किया: EOW ने एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था. उन्होंने पहले ही एलओसी को चुनौती दी थी. ग्रोवर्स ने 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करने की अनुमति मांगी है. वे 17 से 20 अक्टूबर तक दोहा की यात्रा करेंगे. उनका यूके और दोहा में भाषण देने का कार्यक्रम है. दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को अमेरिका जाने की इजाजत मिली, लेकिन अलग-अलग

अशनीर ग्रोवर की पत्नी की बहन के पति हैं दीपक गुप्ता: भारतपे केस में गिरफ्तार दीपक गुप्ता, अशनीर ग्रोवर के खास और नजदीकी रिश्तेदार हैं. अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ग्रोवर की बहन के पति दीपक गुप्ता हैं. दीपक को ईओडब्ल्यू ने 19 सितंबर की रात में अरेस्ट किया था. उनको कुछ दिनों पहले ही भारतपे के हेड ऑफ कंट्रोल्स पद से बर्खास्त किया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हत्या के आरोपी को 27 साल बाद किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.