ETV Bharat / state

डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा, देखें लिस्ट - DU STUDENT UNION ELECTION 2024 - DU STUDENT UNION ELECTION 2024

Delhi University Student Election: एनएसयूआई ने आगामी डूसू चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. एनएसयूआई अपनी चुनावी मैनिफेस्टो शनिवार दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी.

डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार
डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 3:48 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संगठन की 4-0 जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नजर आ रही है.

वरुण चौधरी ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस डूसू चुनाव में एनएसयूआई की 4-0 से जीत होगी. यह चुनाव असली छात्र मुद्दों को उठाने और विश्वविद्यालय के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए है. छात्रों के कल्याण के लिए एनएसयूआई अपनी मैनिफेस्टो को शनिवार दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. इस मैनिफेस्टो में छात्र अनुभव को बेहतर बनाने और पारदर्शी, समावेशी नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट कदम उठाए जाएंगे. बता दें, जैसे-जैसे डूसू चुनाव नजदीक आ रहे हैं, एनएसयूआई सहित सभी संगठनों ने छात्रों के बीच में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.

डूसू चुनावों के लिए एनएसयूआई के आधिकारिक उम्मीदवार:

अध्यक्ष: रौनक खत्री

उपाध्यक्ष: यश नांदल

सचिव: नम्रता जेफ मीना

संयुक्त सचिव: लोकेश चौधरी

डूसू चुनाव के लिए NSUI ने उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल को चुनावी मैदान में उतारा
डूसू चुनाव के लिए NSUI ने उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल को चुनावी मैदान में उतारा (etv bharat)

बता दें, डूसू चुनाव में एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं. डूसू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिए चुनाव होता है. छात्र संघ चुनाव में बैनर, पोस्टर और किसी भी छपी हुई सामग्री के साथ प्रचार करने की अनुमति नहीं है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को होना है. वहीं, इसके अगले ही दिन 28 सितंबर को परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संगठन की 4-0 जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नजर आ रही है.

वरुण चौधरी ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस डूसू चुनाव में एनएसयूआई की 4-0 से जीत होगी. यह चुनाव असली छात्र मुद्दों को उठाने और विश्वविद्यालय के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए है. छात्रों के कल्याण के लिए एनएसयूआई अपनी मैनिफेस्टो को शनिवार दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. इस मैनिफेस्टो में छात्र अनुभव को बेहतर बनाने और पारदर्शी, समावेशी नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट कदम उठाए जाएंगे. बता दें, जैसे-जैसे डूसू चुनाव नजदीक आ रहे हैं, एनएसयूआई सहित सभी संगठनों ने छात्रों के बीच में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.

डूसू चुनावों के लिए एनएसयूआई के आधिकारिक उम्मीदवार:

अध्यक्ष: रौनक खत्री

उपाध्यक्ष: यश नांदल

सचिव: नम्रता जेफ मीना

संयुक्त सचिव: लोकेश चौधरी

डूसू चुनाव के लिए NSUI ने उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल को चुनावी मैदान में उतारा
डूसू चुनाव के लिए NSUI ने उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल को चुनावी मैदान में उतारा (etv bharat)

बता दें, डूसू चुनाव में एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं. डूसू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिए चुनाव होता है. छात्र संघ चुनाव में बैनर, पोस्टर और किसी भी छपी हुई सामग्री के साथ प्रचार करने की अनुमति नहीं है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को होना है. वहीं, इसके अगले ही दिन 28 सितंबर को परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.