नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर इस बार 15 दिन पहले ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू कर दिया है. वहीं, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) की ओर से कई बिंदुओं पर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. डीपीसीसी ने कहा कि वह लोगों के सुझाव को अपनी कार्य योजना में शामिल करेंगे, जिससे दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा.
डीपीसीसी ने एक्स पर पोस्ट डालकर दिल्ली के लोगों से अपील की है कि सर्दियों के मौसम में वायु गुणवत्ता के लिए फीडबैक लिया जा रहा है. कृपया कुछ समय निकालकर फीडबैक और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए अपने सुझाव दें. इसके साथ ही डीपीसीसी की तरफ से सिटिजन फीडबैक फॉर विंटर पॉल्यूशन का एक पेज बनाया गया है. इस पेज का लिंक भी एक्स पर साझा किया गया है, जिससे लोग लिंक पर क्लिक कर अपना फीडबैक दे सकें.
डीपीसीसी की ओर से ओड इवन व पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, दिल्ली एनसीआर में फैक्ट्री पर प्रतिबंध, निर्माण कार्य पर प्रतिबंध, पटाखों पर प्रतिबंध, खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध, दिल्ली में बाहरी ट्रैकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और पौधारोपण कर हरित क्षेत्र को बढ़ाना. ये बिंदु वेरी इंपॉर्टेंट, इंपॉर्टेंट, नो डिफरेंट या नॉट इंर्पोटेंट हैं, में किसी एक पर क्लिक कर जवाब देना है.
All Delhi residents!
— Delhi Pollution Control Committee (@DPCC_pollution) September 13, 2024
We are collecting a small feedback survey regarding the air quality during the winter season.
Your participation is highly valued, kindly take a few minutes to share your thoughts! https://t.co/4Hbavp942O
इन सवालों पर लिखकर दे सकते हैं सुझाव: डीपीसीसी स्व पोर्टल पर पूछा गया है कि प्रदूषण की रोकथाम में आप किस तरीके से मदद कर सकते हैं? इस सवाल पर लोग अपने सुझाव लिखकर दे सकते हैं. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए भी लोगों से सलाह मांगी गई है. लोग इस पर अपने सुझाव लिखित में दे सकते हैं, जिसे दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी अपने कार्य योजना में शामिल करेगी.
15 दिन पहले लागू किया गया ग्रैप: दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण की समस्या से निजात के लिए इस बार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से 15 दिन पहले ही ग्रैप लागू किया गया है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर विभिन्न तरीके की पाबंदियां लगाई जाएंगी. साथ ही विभागों को प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे. ग्रैप को इसलिए जल्द लागू किया गया है, ताकि प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभाग समय से उचित कदम उठा सकें.
सरकार बना रही विंटर एक्शन प्लान: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार पिछले एक माह से तैयारी में जुटी हुई है. दिल्ली का पर्यावरण विभाग 38 विभागों के साथ मिलकर सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाने में जुटा है. 21 बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान बनाया गया है जिसके लिए विभिन्न विभागों को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इन 21 बिंदुओं पर विभाग किस तरीके से काम करेंगे उन्होंने अपनी कार्य योजना भी बना कर पर्यावरण विभाग को सौंप दी है. बहुत जल्द ही इस कार्य योजना को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली की जनता के समक्ष रखेंगे.
ये भी पढ़ें: