दिल्ली

delhi

पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क के साथ पीएम मोदी की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा - PM Modi poland visit

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 4:09 PM IST

PM Modi Poland Visit, पीएम नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. वहीं पीएम मोदी ने यूक्रेन को लेकर कहा भारत यूक्रेन में शांति और स्थिरता की जल्द बहाली का समर्थन करता है. पढ़िए पूरी खबर...

Modi's meeting with Poland's PM Donald Tusk
मोदी की पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क के साथ मुलाकात (ANI)

वारसॉ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि पीएम मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में बुधवार को पोलैंड पहुंचे थे. पीएम मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे.

वहीं संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है. आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है. इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. भारत और पोलैंड के संबंध डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है. भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता. किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं. इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने को तैयार है.

पीएम मोदी ने कहा कि हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. फाइनेंस, फार्मा, स्पेस जैसे क्षेत्रों में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. हमें इन क्षेत्रों में अपना अनुभव पोलैंड के साथ साझा करने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है.

वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि आज का दिन हमारे दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम अपने देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की मेजबानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है.निस्संदेह यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं.यह पूरे क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- पोलैंड: यूक्रेन यात्रा से पहले पीएम मोदी का शांति का संदेश, कहा- 'ये युद्ध का युग नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details