दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से की मुलाकात, गाजा के हालात पर चिंता जताई - Palestinian President Abbas - PALESTINIAN PRESIDENT ABBAS

PM Modi meets Palestinian President Abbas प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के आखिरी चरण में उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस बीच उन्होंने गाजा की स्थिति पर चिंता जताई.

Palestinian President Abbas
पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 8:17 AM IST

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने इजराइल- हमास संघर्ष को लेकर गाजा के हालात पर चिंता जताई. उन्होंने क्षेत्र में जल्द शांति और स्थिरता बहाली के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई. इससे पहले पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस और नेपाल के पीएम ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. फिलिस्तीन के लोगों के साथ लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से मुलाकात की. पोस्ट में कहा गया कि मोदी ने 'गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फिलिस्तीन के लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की.'

पीएम मोदी विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे जहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. भारतीय समुदाय के लोगो में भारी उत्साह देखा गया. पीएम मोदी से मिलने के लिए लोग लालायित दिखे. क्वाड शिखर सम्मेलन में दौरान पीएम मोदी ने हिंद प्रशांत क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये पर चर्चा की गई. भारत इजराइल-फिलिस्तीन के मुद्दे के सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने का पक्षधर है. साथ ही दोनों शांति स्थापित करने पर हमेशा बल दिया है. पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में हैं.

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क: पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस और नेपाल के पीएम ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की

ABOUT THE AUTHOR

...view details