दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान: क्वेटा में खदान विस्फोट में चार लोगों की मौत, कई फंसे - PAKISTAN EXPLOSION

पाकिस्तान के क्वेटा में खदान में विस्फोट का मामला सामने आया है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई फंस गए.

Pakistan explosion
पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट के बाद स्थानीय निवासी एकत्र हुए (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 7:43 AM IST

क्वेटा: बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा के संजदी इलाके में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट के कारण चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अंदर फंस गए. फंसे लोगों को बचाने का प्रयास अभी भी जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बचाव अभियान 27 घंटे से अधिक समय से चल रहा है.

जानकारी के अनुसार खदान में अधिकारी भी फंसे हुए हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने पुष्टि की है कि खदान से तीन और शव बरामद किए गए हैं, जिससे बरामद शवों की कुल संख्या चार हो गई है. यह घटना बृहस्पतिवार को करीब 4 बजे हुई. गैस विस्फोट के चलते कोयला खदान का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान वहां काम कर रहे करी 12 मजजूर इसके अंदर फंस गए.

माना जा रहा है कि फंसे हुए मजदूर लगभग 4,300 फीट नीचे हैं. अब तक बरामद शव 3,000 फीट गहराई में पाए गए. बचाव दल खनिकों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटे हैं. गैस की मौजूदगी और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के कारण ये ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण है. इसमें स्थानीय मजदूर बचावकर्मियों की की सहायता कर रहे हैं. मार्च 2024 में इसी तरह की घटना हुई थी जब बलूचिस्तान के हरनाई में एक कोयला खदान में 18 मजदूर फंस गए थे. बचाव दल ने 12 शवों को सफलतापूर्वक निकाला, और छह मजदूरों को घायल अवस्था में बचाया गया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट, 20 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details