बगदाद : इराक और सीरिया में मिलिशिया ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों के बाद, इराकी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता ने कहा कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इराक क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है.
अल जजीरा ने स्थानीय आउटलेट इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) के हवाले से यह जानकारी दी. ये हमले इराकी संप्रभुता का उल्लंघन हैं. इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि इस हमले से इराकी सरकार के प्रयासों को कमजोर हुए हैं और इराक और क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों को बल मिलेगा. जिसके परिणाम इराक और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर होंगे.
पिछले हफ्ते, द इस्लामिक रेसिस्टेंस इन इराक ने ड्रोन हमले के लिए जवाबदेही का दावा किया. सीरियाई सीमा के करीब स्थित पूर्वोत्तर जॉर्डन के एक अड्डे पर हुए हमले में तीन अमेरिकी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका मध्य पूर्व में संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन 'यदि आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम जवाब देंगे'.