दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती - Khaleda Zia admitted to hospital - KHALEDA ZIA ADMITTED TO HOSPITAL

Khaleda Zia Admitted To Hospital, बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच साल से नजरबंद खालिदा जिया को छह अगस्त को रिहा किया गया था.

Former Bangladesh PM Khaleda Zia admitted to hospital
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 5:50 PM IST

ढाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी मीडिया में आई खबरों में दी गई. इस बारे में समाचारपत्र 'ढाका ट्रिब्यून' ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया है कि पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया (79) को उनके आवास गुलशन से बुधवार और गुरुवार की रात करीब 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं जिया के फिजिशियन एजेडएम ​​जाहिद हुसैन ने कहा कि चिकित्सकों ने पूर्व पीएम की कई जांच कराने की सलाह दी है. खालिदा जिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक निजी कक्ष में पहुंचाया गया है. डॉक्टर हुसैन ने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के इलाज के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि खालिदा जिया इसी अस्पताल में 45 दिन तक इलाज कराने के बाद 21 अगस्त को घर लौटी थीं.

बांग्लादेश की पूर्व पीएम जिया पिछले पांच साल से नजरबंद थीं. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश के बाद छह अगस्त को उन्हें रिहा किया गया था.बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया लंबे समय से विभिन्न बीमारियों पीड़ित हैं. उन्हें लीवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह के अलावा गुर्दे, फेफड़े, हृदय और आंखों से जुड़ी बीमारियां हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 23 जून को उन्हें पेसमेकर भी लगाया था.

नवंबर 2021 में लीवर सिरोसिस का पता चलने के बाद से ही जिया के डॉक्टर उन्हें विदेश भेजने के लिए कह रहे हैं. पूर्व पीएम खालिदा जिया को इस महीने के शुरू में पांच अलग-अलग मामलों में बरी कर दिया गया था. इनमें से एक मामला नकली जन्मदिन मनाने के अलावा दूसरा युद्ध के अपराधियों का समर्थन करने के आरोप का था. खालिदा जिया मार्च 1991 से मार्च 1996 तक और फिर जून 2001 से अक्टूबर 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही हैं.

ये भी पढ़ें- 'यह महज एक बहाना है', हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर चिंता जताए जाने पर बोले मुहम्मद यूनुस, शेख हसीना को दी सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details