इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. इस्तांबुल की सरकारी मीडिया के हवाले से यह खबर दी गई. यह हादसा दिन के समय मरम्मत कार्य के दौरान हुआ. इसमें आठ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर है.
इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. इस्तांबुल के यूरोपीय हिस्से में हलचल भरे बेसिकटास जिले में स्थित गोनेनोग्लू स्ट्रीट पर एक 16 मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. नाइट क्लब का उस समय नवीनीकरण चल रहा था. रिपोर्ट के अनुसार तुर्की अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें नाइट क्लब के बिजनेस मैनेजर, अकाउंटेंट, पार्टनर और नवीकरण श्रमिकों की देखरेख करने वाले व्यक्ति शामिल थे.