शिकागो :अमेरिका के शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन (DNC) में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने संबोधित किया. इस अवसर पर मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कमला हैरिस का जोरदार समर्थन किया. मिशेल ओबामा ने कहा कि अमेरिकी होने का मतलब क्या है, इस पर किसी की भी एकाधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस अब तक की सबसे शिक्षित राष्ट्रपति पद की कैंडिडेट हैं.
वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी डीएसी को संबोधित किया. इस दौरान कन्वेंशन में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाया जाना चाहिए. बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र ने ही हमें ये सबकुछ दिया है और हमें इसे बचाने की जरूरत है.
उन्होंने पार्टी समर्थकों से पूछा कि क्या आप आजादी के लिए मतदान करने के लिए तैयार है? बाइडेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को आगामी चुनाव में महिलाओं की ताकत का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ये कहते हैं कि हमारा देश असफल हो रहा है, हम हार रहे हैं तो अससी बात यह हा कि वो खुद हारे हुए हैं. वह पूरी तरह से गलत हैं. बाइडेन ने कमला हैरिस की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य की नेता बताया.
इस अवसर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कहा कि "हमारे पास एक ऐसे व्यक्ति को चुनने का मौका है जिसने अपना पूरा जीवन लोगों को वही अवसर देने की कोशिश में बिताया है जो अमेरिका ने उसे दिया.अमेरिका की अगली राष्ट्रपति कमला हैरिस. मुझे राष्ट्रपति पद के लिए इस पार्टी के नामांकन को स्वीकार करने का सम्मान मिले 16 साल हो चुके हैं.पीछे मुड़कर देखें तो मैं बिना किसी सवाल के कह सकता हूं कि आपके उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला बड़ा फैसला मुझे आपका सबसे अच्छा दोस्त बना गया. मैं जो बाइडेन से उपराष्ट्रपति के रूप में मेरे साथ काम करने के लिए कह रहा था.इतिहास जो बाइडेन को एक बेहतरीन राष्ट्रपति के रूप में याद रखेगा जिन्होंने बहुत बड़े खतरे के समय लोकतंत्र की रक्षा की. मुझे उन्हें अपना राष्ट्रपति कहने पर गर्व है और उन्हें अपना दोस्त कहने पर और भी ज़्यादा गर्व है..."
ये भी पढ़ें -अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: कमला हैरिस को अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनें: बर्नी सैंडर्स