दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कांगो में शिविरों में हुए बम विस्फोटों के मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हुई - CONGO BOMBINGS - CONGO BOMBINGS

Eastern Congo blast death toll rises to 35: पूर्वी कांगो में पिछले हफ्ते हुए दो बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

CONGO-BOMBINGS
कांगो विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ी (प्रतिकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By PTI

Published : May 11, 2024, 6:57 AM IST

गोमा: पूर्वी कांगो में पिछले हफ्ते विस्थापित लोगों के दो शिविरों पर हुए बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर कम से कम 35 हो गई, जबकि दो की हालत बेहद गंभीर है. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तरी किवु राज्य की प्रांतीय राजधानी में हमले हुए थे. गोमा का प्रतिनिधित्व करने वाले एक सांसद रिक बवानापुवा ने शुक्रवार को मृतकों के बारे में लेटेस्ट जानकारी दी.

कांगो की सेना और एम-23 नामक एक विद्रोही समूह ने पूर्वी कांगो में मुगुंगा और लैक वर्ट विस्थापन शिविरों पर बमबारी के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने एम-23 (M23) और पड़ोसी रवांडा की सेना पर आरोप लगाया. सशस्त्र समूह एम23 मार्च 23 आंदोलन का संक्षिप्त रूप है. ये मुख्य रूप से तुत्सी जाती के लोगों से बना है. यह 12 साल पहले कांगो सेना से अलग हो गए थे.

कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने पड़ोसी रवांडा पर एम23 विद्रोहियों का समर्थन करके कांगो को अस्थिर करने का आरोप लगाया. अमेरिकी विदेश विभाग के साथ संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने भी रवांडा पर विद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. रवांडा इन दावों से इनकार करता है. पूर्वी कांगो में दशकों से चले आ रहे संघर्ष ने दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक को जन्म दिया है.

इस क्षेत्र में 100 से अधिक सशस्त्र समूह लड़ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश भूमि और मूल्यवान खनिजों के साथ खदानों पर नियंत्रण के लिए लड़ रहे हैं. कुछ लोग अपने समुदायों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कई समूहों पर सामूहिक हत्याएं, बलात्कार और अन्य मानवाधिकार उल्लंघनों को अंजाम देने का आरोप है. हिंसा ने लगभग 70 लाख लोगों को विस्थापित किया है, जिनमें पिछले सप्ताह हुए हमले जैसे अस्थायी शिविरों में रहने वाले हजारों लोग भी शामिल हैं. कई अन्य लोग सहायता की पहुंच से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-अवैध तरीके से भारत में रह रहा कांगो नागरिक गिरफ्तार, 5.25 लाख जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details