नई दिल्ली:कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लताड़ लगाई है. आर्य ने बुधवार को कहा कि हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं. दक्षिण एशिया के हर देश, अफ्रीका और कैरिबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से हम यहां आए हैं और कनाडा हमारी भूमि है. लेकिन खालिस्तानी चरमपंथी इसे दूषित कर रहे हैं.
आर्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आर्य और हिंदू मूल के कनाडाई लोगों से कनाडा छोड़ने के लिए कहा है. वीडियो में पन्नू ने कहा है कि चंद्र आर्य कनाडा, उसके मूल्यों और उसके अधिकारों के चार्टर के खिलाफ काम कर रहे हैं. उसने यह भी आरोप लगाया कि आर्य भारत के हितों को बढ़ावा दे रहे हैं. उसने हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य आर्य से आगे कहा कि वह अपनी नागरिकता छोड़ दें और भारत वापस चले जाएं. पन्नू ने कहा कि हम खालिस्तान समर्थक सिखों ने दशकों से यह साबित किया है कि हम कनाडा के प्रति वफादार हैं.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कनाडाई सांसद ने सोशल मीडिया पर कहा कि एडमोंटन में हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई अन्य घृणा और हिंसा की घटनाओं की मेरी निंदा के जवाब में सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मुझसे और मेरे हिंदू-कनाडाई दोस्तों से भारत वापस जाने को कहा गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं. कनाडा हमारी भूमि है.