दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में 7 मजदूरों की मौत - Balochistan terrorist attack - BALOCHISTAN TERRORIST ATTACK

Balochistan terrorist attack 7 labourers killed: पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने एक घर पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले सात लोग मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

BALOCHISTAN TERRORIST ATTACK
बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 1:16 PM IST

क्वेटा: संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद का मुद्दा जोर शोर से उठाने के बाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकवादी हमला किया गया. इस हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के पंजगुर शहर के खुदा-ए-अबादान इलाके में शनिवार देर रात आतंकवादी हमले में सात मजदूर मारे गए जबकि एक शख्स घायल हो गया. हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर पहुंच गई. आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार मजदूरों पर उस समय हमला किया गया जब वे घर के उसी कमरे में सो रहे थे जहां वे काम कर रहे थे. हथियारबंद आतंकियों ने साइट पर धावा बोला और मजदूरों को निशाना बनाते हुए स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की. पुलिस ​​घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया गया कि गोलीबारी में जान गंवाने वाले सभी मजदूर मुल्तान के शुजाबाद इलाके के रहने वाले थे. सभी मृतकों को कई गोलियां लगी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान हो गई. उनके नाम साजिद, शफीक, फैयाज, इफ्तिखार, सलमान, खालिद और अल्लाह वासिया हैं. प्रधानमंत्री शरीफ ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती से रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान ने UNGA में फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों का हक लौटाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details