दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: रो खन्ना ने बाइडन के लिए किया प्रचार, निक्की हेली को उनका अतीत याद दिलाया - Presidential election in America

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के मद्देनजर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए साउथ कैरोलाइना में प्रचार किया. पढ़ें पूरी खबर...

Indian American MP Ro Khanna
भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना

By PTI

Published : Jan 30, 2024, 4:03 PM IST

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के मद्देनजर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए साउथ कैरोलाइना में प्रचार किया. साउथ कैरोलाइना राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदारी पेश कर रहीं भारतीय-अमेरिकी नेता निक्की हेली का गृह राज्य है. खन्ना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि साउथ कैरोलाइना में राष्ट्रपति बाइडन के लिए प्रचार करना मेरे लिए गर्व की बात है.

साउथ कैरोलाइना में डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव होने हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव तीन फरवरी और रिपब्लिकन पार्टी का प्राइमरी चुनाव 24 फरवरी को होना है. साउथ कैरोलाइना में डेमोक्रेटिक प्राइमरी के लिए केवल बाइडन मैदान में है जबकि रिपब्लिकन प्राइमरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हेली के बीच मुकाबला है. खन्ना ने कहा कि अगर हेली ने पिछले कुछ वर्षों में नागरिक अधिकारों के इतिहास के बारे में जाना होता तो शायद वह पहली पीढ़ी के अमेरिकी के रूप में अपनी कहानी अधिक खुलकर साझा करतीं.

उन्होंने कहा कि देखिए, एक भारतीय-अमेरिकी के रूप में मेरे माता-पिता 1960 के दशक के अंत में यहां आए थे. उसी समय निक्की हेली के पिता यहां आए थे. क्या आपको पता है कि 1965 से पहले निक्की हेली के पिता या मेरे पिता को इस देश में आने की अनुमति मिलने की संभावना बहुत कम थी क्योंकि यह देश भारतीय प्रवासियों, चीनी प्रवासियों, एशियाई प्रवासियों को आने की अनुमति नहीं देता था.

उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकार आंदोलन के कारण आज वह और हेली समेत भारतीय अमेरिकी इस प्रभावशाली स्थिति में पहुंचे हैं। उन्होंने इस आंदोलन में महात्मा गांधी की महत्ता को भी रेखांकित किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details