अदन : यमन के मध्य प्रांत मारिब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से जुड़ी संयुक्त यमनी सेना और हौथी लड़ाकों के बीच हुई भीषण झड़प में दस लोग मारे गए. एक सैन्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
सैन्य सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि रविवार की शाम तेल समृद्ध शबवा प्रांत में शहर मारिब के दक्षिण में हरीब मोर्चे पर 'जायंट्स ब्रिगेड, संयुक्त सरकार समर्थक बलों का हिस्सा और हौथी लड़ाकों के बीच भयंकर टकराव हुआ.'
मारिब लंबे समय से चले आ रहे यमनी संघर्ष के प्राथमिक युद्धक्षेत्र के रूप में उभरा है, क्योंकि हौथियों ने 2021 की शुरुआत में ऊर्जा-समृद्ध मारिब प्रांत पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के उद्देश्य से एक बड़ा हमला शुरू किया था.
सरकार द्वारा नियंत्रित मारिब शहर का राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक महत्व बहुत अधिक है. यह रक्षा मंत्रालय मुख्यालय, सरकार समर्थक यमनी सेना नेतृत्व, प्रमुख सुरक्षित तेल क्षेत्र और रिफाइनरी और देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र का घर है.