हैदराबाद: हेक्टिक लाइफ में हर कोई किसी न किसी बीमारी से परेशान है. उम्र भले ही कोई हो, लेकिन खतरनाक बीमारियां लग ही जाती हैं. इसके कई कारण होते हैं, जैसे- समय पर खाना न खाना, काम करने पर जल्दी-जल्दी थक जाना. इससे इतर ज्यादा थकान उस समय भी आती है, जब आपका लिवर सही ढंग से काम न कर रहा हो. इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
लिवर खराब होने के लक्षण
कई लोग अपने हार्ट और किडनियों को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम सावधानियां बरतते हैं, लेकिन शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग लिवर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल भी है. बता दें, लिवर रक्त से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. यह खाए गए भोजन को पचाने में भी मदद करता है. यह शुगर लेवर को मेंटेन रखने में भी सहायता करता है. यह एकसाथ कई काम करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में लिवर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अगर इसी क्रम में कुछ लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. चलिए अब देखते हैं.
अत्यधिक थकान
न केवल काम करते समय, बल्कि यदि लीवर खराब है, तो आपको अत्यधिक थकान का अनुभव होगा. सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. टी के लक्ष्मीकांत के अनुसार जब आप इस तरह की थकान महसूस करें तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और उचित इलाज करवाएं.
पीलिया
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं तो आपकी आंखों और त्वचा का रंग बदल जाएगा. अगर यह हरा हो जाए तो इसका मतलब लिवर की समस्या है. यानी पीलिया लिवर की समस्या का भी संकेत देता है. इसलिए बेहतर है कि अगर आपको ऐसे ही लक्षण दिखें तो तुरंत सतर्क हो जाएं.
भूख न लगना
डॉ. टी. लक्ष्मीकांत की मानें तो लिवर की समस्या का एक और लक्षण भूख नहीं लगना भी है. अगर आपको भी कई दिनों तक खुलकर भूख नहीं लगती है तो सतर्क हो जाइये और बिना समय गवाएं उचित सलाह लें.