क्या आप जानते हैं कि रातरानी के फूल न सिर्फ देखने में खूबसूरत होते हैं, बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं यह रातरानी का फूल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी अद्भुत हैं. रातरानी को चांदनी (चमेली/जूही/रात की रानी) और हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है. इस खबर में जानें कि रातरानी के फूल और पत्तियां आपको कैसे स्वस्थ बना सकते हैं...
जर्नल ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स के एक अध्ययन के अनुसार, हरसिंगार के फूल की पत्तियां और रस शरीर में ब्लड फ्लो को उचित बनाए रखते हैं और खून को साफ करने में मदद करते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर में जमा हानिकारक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं और पेट खराब होने जैसी कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
अगर आप लंबे समय से सूखी खांसी या सर्दी से पीड़ित हैं तो आप हरसिंगार के पौधे की पत्तियों और फूलों से बनी चाय पी सकते हैं. इसके एंटी-बैक्टीरियल और इथेनॉल अर्क खांसी और सर्दी को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं.