मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / health

बरसात में कूलर बचाएगा एलर्जी और स्किन इंफेक्शन से, मजे से लें हवा बच्चे नहीं होंगे बीमार - Anti Allergy Coolers For Home - ANTI ALLERGY COOLERS FOR HOME

बरसात का मौसम चारों तरफ हरियाली और ठंडक लाने के साथ ही अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. इस मौसम में स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है. लेकिन जरा सी सावधानियां और घरेलू नुस्खे इन बीमारियों से दूर रख सकते हैं.

Cooler For Home in Rain
इंफेक्शन और एलर्जी में कूलर की हवा फायदेमंद (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 5:51 PM IST

How to Prevent Infection in Rain:गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए कूलर का सहारा लेना आम बात है. लेकिन बरसात के मौसम में बच्चों को एलर्जी और इंफेक्शन से बचाने के लिए भी कूलर की हवा बहुत फायदेमंद है. दरअसल मानसून अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है, जिसकी चपेट में बच्चे सबसे ज्यादा आते हैं. ऐसे में बच्चे को फंगल इंफेक्‍शन, घमौरी, दाने, खुजली या स्‍क‍िन से जुड़ी दूसरी कोई समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए एसी और कूलर की हवा बच्चों को राहत पहुंचाएगी. Infection Home Remedies

उमस से बढ़ जाता है स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा
छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ साइंसेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन नंदूरकर ने बताया कि, ''बरसात के शुरू होते ही ह्यूमिडिटी यानी की उमस बढ़ जाती है. इस सीजन में हवाएं कम चलती हैं, जिसकी वजह से शरीर में निकलने वाला पसीना सूख नहीं पाता है, जो बच्चों के स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का सबसे बड़ा कारण बनता है. इसकी वजह से शरीर में लाल दाने आना, लाल चकते होना परेशानियों का कारण बन सकता है.'' KIDS SKIN ALLERGY TIPS

घरेलू उपाय से कम होगा स्किन इन्फेक्शन का खतरा
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन नंदूरकर ने बताया कि, ''बरसात में होने वाली उमस की वजह से शरीर में निकलने वाला पसीना सूख नहीं पता है, जिसके कारण परेशानियां होती हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए घर में ही उपाय किए जा सकते हैं और स्किन इन्फेक्शन और एलर्जी से बचा सकता है. इसके लिए अगर घरों में AC है तो AC का उपयोग सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है.'' इसके साथ ही डॉक्टर पवन नंदुरकर ने बताया कि ''जिन घरों में AC नहीं है वहां पर बिना पानी का ड्राई कूलर चलाना चाहिए. जिससे शरीर का पसीना सूख जाता है, पसीना सूख जाने के बाद स्कीन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा कम हो जाता है.''

Also Read:

दांतों को चमकाने वाला टूथब्रश मीलियन बैक्टीरिया का घर, बरसात में बीमारी से बचने के लिए बरतें सावधानियां - toothbrush make you sick

मानसून में इन सब्जियों को खाया तो पकड़ लेंगे 'खाट', आंतों में घुस जाएंगे कीड़े - avoid leafy vegetables in MONSOON

सुबह उठते ही नाश्ते में पांच चीजों को खाने की गलती कर देगी बीमार, बारिश में बड़ा खतरा - Healthy Breakfast 5 Mistakes

मच्छरों के काटने से भी बच्चों की करें सुरक्षा
डॉ. पवन नंदुरकर ने बताया कि ''बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है. इस मौसम में सर्दी, खांसी और वायरल फीवर जैसी बीमारी बच्चों को जल्दी हो जाती है. इसलिए सबसे पहले बच्चों को मच्छर काटने से बचाना चाहिए. इसके साथ ही बरसात में जंक फूड और बाहर के खाने से भी बच्चों को दूर रखना चाहिए. Parenting Tips

Last Updated : Jul 15, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details