हैदराबाद: खानपान और पर्यावरण का हमारे शरीर और स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है, जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें से एक समस्या है बालों का झड़ना और गंजापन. जीहां, इस समस्या से आज के समय बहुत से लोग जूझ रहे हैं. कई बार बालों की समस्या के चलते उनका कॉन्फिडेंस कम होता है और उन्हें अपने वर्क प्लेस पर भी दिक्कतें आती हैं.
वैसे तो बाल झड़ने की समस्या रोकने के लिए आप डर्मटॉलजिस्ट से सलाह लेकर उसके लिए दवाएं ले सकते हैं और गंजापन दूर करने के लिए आज के समय में ट्रांसप्लांट भी एक विकल्प है, लेकिन जब बात आयुर्वेद की आती है, जो हमने बहुत लोगों से सुना है कि इसके लिए प्याज का रस बहुत कारगर है. लोगों का कहना है कि प्याज का रस लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और नए बाल भी उगने लगते हैं. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है, यहां हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या फायदेमंद है प्याज
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी ने दावा किया है कि बालों का झड़ना या गंजापन जेनेटिक होता है. इस समस्या को एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया नाम दिया गया है. इसके अलावा कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट, हार्मोनल प्रॉब्लम, पर्यावरण या पानी की समस्या से भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यदि किसी को बाल झड़ने की समस्या है, तो उसे प्याज का रस लगाने से फायदा हो सकता है.
दरअसल कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्याज का रस बालों से संबंधित कई तरह की समस्याओं को खत्म कर सकता है, जिनमें एलोपिसिया, बालों को झड़ने से रोकना, स्कैल्प में खुजली या रूखापन, ड्रैंडफ, नए बालों को उगाना और बालों का सफेद होना जैसी समस्याएं शामिल हैं.