पटनाःभागमभाग वाली लाइफ स्टाइल के साथ खान-पान में बदलाव के कारण चेहरे पर डार्क सर्कल्स आना अब आम हो चला है.लेकिन ये भी सच है कि डार्क सर्कल्स के कारण आपके खूबसूरत चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है. ऐसे में डार्क सर्कल्स से घबराने की बजाय उसे दूर करने की जरूरत है. इसे दूर करने के कई घरेलू नुस्खे भी हैं, जिनके जरिये आप अपने चेहरे की चमक दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.
क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स ?:चेहरे की चमक दोबारा पाने के लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर किन वजहों से आपके खूबसूरत चेहरे पर काले धब्बों ने अपना बसेरा बना लिया है ? इस बारे में पटना पतंजलि वेलनस सेंटर के वैद्य नीतेश कुमार का कहना है कि "डार्क सर्कल्स होने का सबसे प्रमुख कारण है नींद की की कमी. किसी भी कारण से लगातार पर्याप्त नींद नहीं हो पाने से आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाते हैं."
"नींद की कमी के साथ ही डार्क सर्कल्स का एक और बड़ा कारण तनाव का होना. इसके अलावा कई लोगों में डार्क सर्कल्स आना वंशानुगत होता है. साथ ही ड्राई स्किन और अनहेल्दी डाइट के साथ-साथ बढ़ती उम्र भी डार्क सर्कल्स के प्रमुख कारण हो सकते हैं." नीतेश कुमार, वैद्य, पतंजलि वेलनस सेंटर, पटना
'पर्याप्त नींद ले और योग करें':नीतेश कुमार ने बताया कि "डार्क सर्कल ठीक करने के बहुत सारे घरेलू उपाय हैं लेकिन महिला हो या पुरुष सबसे जरूरी ये है कि वो पर्याप्त नींद लें. इसके अलावा कई ऐसे योगासन हैं जो इसे दूर करने में मददगार हैं. डार्क सर्कल दूर करने के लिए भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपालभाति जैसे प्राणायाम और शीर्षासन जैसे योगासन बेहद फायदेमंद होते हैं. ये शरीर के रक्त प्रवाह को सुचारू करते हैं और शरीर में ऊर्जा का संचार करते हैं."
कौन-कौन से घरेलू उपाय करें ?: डार्क के घरेलू उपचार को लेकर वैद्य नीतेश कुमार ने बताया कि "आंखों के नीचे की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है. ऐसे में रात में सोते समय आलमंड आयल लगा लें. इसमें विटामिन ई की मात्रा प्रचुर होती है जो डार्क सर्कल को दूर करने में मदद करती है."