नई दिल्ली:भारत में एक बड़ी संख्या में महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में देश में सर्वाइकल कैंसर के अनुमानित 3.4 लाख से अधिक मामले थे. इन मामलों में अक्सर समय पर ही जांच ना होने की वजह से जान का खतरा बना रहता है.
भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे अधिक कैंसर सर्वाइकल कैंसर है, जो 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में सबसे अधिक देखा जाता है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की अर्ली स्टेज पर पहचान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है.
सर्वाइकल कैंसरके लिए ट्रेनिंग
सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए स्वदेशी कोल्पोस्कोपी की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसके बाद देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स नई दिल्ली में सर्वाइकल कैंसर की पहचान और इसका इलाज आसान हो जाएगा क्योंकि सर्वाइकल इंट्रापिथेलियल नियोप्लासिया (सीआईएन) (कैंसर का शुरुआती चरण) की सटीक जांच स्वदेशी कोल्पोस्कोपी से स्वास्थ्य कर्मी कर सकेंगे. जिसके लिए एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है इसका पता चलने पर थर्मल अब्लेशन से 40 सेकंड में इलाज भी हो सकेगा.
सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता चल सके और इसका समय पर इलाज हो सके इसी की ट्रेनिंग एम्स स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्वदेशी कोल्पोस्कोपी की मदद से महज 15 से 20 मिनट में ही गर्भाशय ग्रीवा के घाव की जांच हो सकेगी इस जांच से पता चल जाएगा कि उक्त जगह पर ट्यूमर विकसित हो रहा है या नहीं जिससे इसका इलाज करने में आसानी होगी सटीकता से आकलन होने के बाद पुष्टि के लिए बायोप्सी भी कर सकेंगे.