Legs Pain Diseases:आजकल के बदलते खानपान और बदलते जीवन यापन के बीच लोगों को तरह-तरह की बीमारियां भी हो रही हैं. इनमें डायबिटीज आजकल बहुत कॉमन बीमारी हो चुकी है और इसके मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. वैसे तो डायबिटीज के कई लक्षण होते हैं जो समय-समय पर हमारी बॉडी में नजर आते हैं लेकिन पैरों से भी डायबिटीज के कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जिन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसे लक्षण आपके पैरों में आते हैं तो डायबिटीज की जांच जरुर कराएं या डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. जिससे सही समय पर डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सके और आप किसी मुश्किल में आने से बच सकें.
पैरों में ये लक्षण इन बीमारियों का है संकेत
आयुर्वेद डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि "जब भी किसी व्यक्ति को डायबिटीज की शुरुआत होने वाली होती है तो हमारी बॉडी में इसके संकेत मिलने लगते हैं. ठीक ऐसे ही डायबिटीज के पूर्व में हमारे पैरों में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं अगर उन्हें सही समय पर पहचान लिया जाए और ऐसे लक्षणों को इग्नोर न किया किया जाए तो आप भी कई तरह की गंभीर बीमारी से बच सकते हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टरी परामर्श जरूरी है."
पैरों में झुनझुनाहट एक बड़ा लक्षण
जब आपका शरीर शुगर को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाता है तब आपके पैरों में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इन संकेतों को पहचानना जरूरी है. बिना किसी कारण के पैरों में झुनझुनाहट या सुन्न होना डायबिटीज का शुरुआती लक्षण है. अगर आपके पैरों में कुछ लग जाता है या किसी तरह का घाव है और उस घाव को भरने में काफी समय लग रहा है, जल्दी से वो घाव ठीक नहीं हो रहा है तो ये सही संकेत नहीं हैं.
पैरों का रंग बदलना प्री डायबिटीज के लक्षण
अगर आपके पैरों में लाल रंग के धब्बे पड़ने लगते हैं, पैरों का रंग बदलने लगता है, पैर में पीलापन आने लगता है, पैरों में बिना किसी कारण दर्द बने रहना, ज्यादातर रात में दर्द होना, बिना किसी कारण के पैर में सूजन आ रही है तो ये सामान्य संकेत नहीं है. इन्हें इग्नोर ना करें, और तुरंत ही डॉक्टर से जाकर परामर्श लें. डॉक्टर को सब कुछ सही-सही बताएं कि इस तरह के लक्षण उन्हें नजर आ रहे हैं हो सकता है कि यह प्री डायबिटीज के लक्षण हों.