नई दिल्ली: शरीर से पसीना निकलना एक नेचुरल प्रक्रिया है. शरीर गर्म होने पर शरीर में मौजूद स्वेट ग्लैंड्स (पसीने की ग्रंथियां) एक्टिव हो जाती हैं और पसीना निकालने लगती हैं. यह प्रोसेस बॉडी टेंपरेचर को कंट्रोल करने में मदद करता है. इतना ही नहीं जब हम एक्सरसाइज करते हैं, तो शरीर से पसीना निकालने लगता है और बॉडी से हीट गर्मी बाहर निकल जाती है.
मौसम सर्दी का हो या गर्मी का शरीर से पसीना निकलना इंसान के लिए बेहद जरूरी होता है. पसीने के जरिए शरीर की गंदगी भी बाहर निकलती है. ऐसे में अगर आपकी बॉडी से पसीना निकलना बंद हो जाए तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. चलिए अब आपको पसीने और न आने पर होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हैं.
शरीर से पसीने निकलने के फायदे
जब हमारा शरीर गर्म होता है, तो पसीना निकलता है जिससे शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा पसीने के जरिए से शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिन्स भी बाहर निकल जाते हैं. पसीना हमारे शरीर को साफ और हेल्दी रखने में मदद करता है.
पसीना स्किन के छिद्रों को खोलता है और शरीर की गंदगी बाहर निकालता है, जिससे स्किन साफ रहती है. इतना ही नहीं पसीने के साथ हमारे शरीर से एंडोर्फिन्स नामक हार्मोन रिलीज होते हैं, जो मूड को अच्छा रखते हैं.