दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

रात में दिखते हैं ये 5 लक्षण तो हो जाएं सावधान! लीवर डैमेज का हो सकता है संकेत - Signs Of Liver Damage - SIGNS OF LIVER DAMAGE

Signs Of Liver Damage: लिवर में कोई भी समस्या होने पर हमें शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे में इन लक्षणों को भूल कर भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.

लीवर डैमेज
Warning Signs Of Liver Damage (getty)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: लिवर हमारे शरीर का एक अहम अंग है. यह शरीर में मौजूद वेस्टेज पदार्थों को फिल्टर करके बाहर निकलने का काम करता है. इसके अलावा यह खाना पचाने वाले बाइल प्रोटीन को प्रोड्यूस करता है और रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में भी मदद करता है. इसलिए अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि हम अपने लीवर का ख्याल रखें.

हमारे खान-पान की गलत आदतों और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लिवर को काफी नुकसान होता है. यही वजह है कि इन दिनों लोगों में लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिवर में कोई भी समस्या होने पर लिवर हमें शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे में इन लक्षणों को भूल कर भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.

इनमें से कुछ लक्षण हमें आमतौर पर रात के समय नजर आते हैं. ऐसे में अगर आप समय रहते इन लक्षणों की पहचान लें तो लिवर को डैमेज होने से बचाया जा सकता है, तो चलिए अब आपको इन लक्षणों के बारे में बताते हैं.

रात में खुजली होना
रात के समय स्किन में खुजली होना भी लिवर डैमेज के संकेतों में से एक है. दरअसल जब लिवर ठीक से काम करता तो उसका असर पित्त पर पढ़ने लगता है और इसकी वजह से स्किन खुजली होने लगती है. खासतौर पर, रात के समय में

पैर और टखनों में सूजन होना
अगर आपके पैर और टखनों में रात के वक्त सूजन बढ़ जाती है और उनमें दर्द भी होता है, तो हो सकता है कि आपके लीवर में कोई परेशानी हो.

जी मिचलाना और उल्टी की समस्या
अगर आपको रात के समय उल्टी और जी मिचलाने जैसी समस्या हो रही है, तो यह लिवर डैमेज का लक्षण हो सकता है. हालांकि, ये आम कारणों की वजह से भी हो सकता है, लेकिन अगर आपको रोजाना यह समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

पेशाब का रंग गहरा पीला होना
लिवर में अगर कोई समस्या हो जाती है तो शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है, जिसके चलते पेशाब के रंग में ज्यादा पीलापन आ जाता है. खासकर रात के समय में आपको यूरिन के कलर में बदलाव नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

बार-बार नींद खुलना
अगर रात को सोते हुए बार-बार आपकी नींद खुल जाती है, तो यह लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है. दरअसल, लिवर में खराबी होने की वजह से नींद से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. हालांकि, ठीक से नींद न आने के पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं. लेकिन अगर आपकी आंखें बार-बार खुल रही हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- गर्मियों में दही खा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! हो सकती है किडनी की समस्या, अस्थमा पेशेंट भी रहें दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details