बिहार

bihar

ETV Bharat / health

बिहार में डेंगू का कहर जारी, पटना में लगातार दूसरे दिन मिले 18 नए मरीज - Dengue In Bihar - DENGUE IN BIHAR

Dengue In Patna: बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू के 18 नए मरीज मिले हैं. डेंगू से पटना में गुरुवार को 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. पटना में अब तक इस सीजन में डेंगू से 3 मरीज की मौत हो चुकी है. प्रदेश में डेंगू के कुल 675 मामले हो चुके हैं.

Dengue In Bihar
बिहार में डेंगू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 7:00 AM IST

पटना:पिछले 24 घंटे में बिहार में डेंगूके 30 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले पटना में 18 नए मामले मिले हैं. जिसमें कंकड़बाग और अजीमाबाद आंचल में 6-6 मरीज मिले हैं. अन्य इलाकों में छह मरीज मिले हैं. इस बात की जानकारी पटना जिला मलेरिया ऑफिसर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने दी है. पटना में अभी के समय कुल 25 डेंगू मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं.

बिहार में डेंगू के मामले बढ़े: पटना में डेंगू के 13 मरीज सरकारी अस्पतालों में है. इसमें 12 मरीज निजी अस्पतालों में और 12 मरीज एनएमसीएच में एडमिट हैं. एक मरीज पीएमसीएच में एडमिट है. इसके अलावे प्रदेश भर में डेंगू के कुल 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में पांच-पांच नए मामले मिले हैं. इस स्थिति में राज्य स्वास्थ्य समिति की एक टीम विभिन्न जिलों में घूमकर एंटोमोलॉजिकल लार्वा सैंपल कलेक्ट कर रही है.

मुजफ्फरपुर में हुआ सर्वे: राज्य स्वास्थ्य समिति के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम एंटोंमोलॉजिकल लार्वा सैंपल का कलेक्शन का सर्वे कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के आसपास के चार से पांच मोहल्ले का विजिट किया है. इस दौरान लगभग डेढ़ सौ घरों में घूम कर विभिन्न जगहों पर जमा पानी का सैंपल कलेक्ट किया है. इसमें लगभग 25 प्रतिशत घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं. लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया है.

सैंपल को आरएमआरआई भेजा गया:जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं, उनका सैंपल कलेक्ट किया गया है और उसे आरएमआरआई में जांच के लिए भेजा गया है. यहां पता लगाया जाएगा की सैंपल में संक्रामकता की दर कितनी थी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है.

डेंगू फैलने से कैसे रोकें?: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कहा कि लोगों को स्वच्छ पानी का जमाव न हो इसके लिए प्रेरित किया गया है. उन्हें बताया गया है कि घर के कूलर और गमले में इस मौसम में पानी जमा नहीं रहने दें. उन्होंने बताया कि इस बार डेंगू के मामले में मरीजों के प्लेटलेट्स अधिक कम नहीं हो रहे हैं, यह अच्छी बात है लेकिन डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है.

डेंगू में बचाव है जरूरी:पटना के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी बताते हैं कि डेंगू में बिना चिकित्सा परामर्श के एंटीबायोटिक का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. यदि 100 से ऊपर फीवर रह रहा है, सर में दर्द रह रहा है, पेट दर्द, हड्डियों और जोरो में दर्द, जी मचलना की शिकायत रह रही है तो डेंगू का जांच कराएं.

"डेंगू में शरीर में पानी कम होने से प्लेटलेट्स की कमी होती है, इसके लिए जरूरी है कि भरपूर मात्रा में पानी पिएं. मौसमी फलों का जूस और नारियल पानी का सेवन भी फायदेमंद होता है. घर में डेंगू मरीज मच्छरदानी के भीतर रहे हैं. इसके अलावा यदि घर में डेंगू मरीज मिलते हैं तो अच्छे से घर की साफ सफाई करें और जिन कोनों पर पानी का जमाव हो रहा है, वहां फिनायल, केरोसिन अथवा ऐसीड डालकर साफ करें."- डॉ. दिवाकर तेजस्वी, फिजिशियन, पटना

ये भी पढ़ें:

बिहार में डेंगू का कहर, NMCH में एक किशोर की मौत, 50 नए मरीज मिलने से हड़कंप - Dengue Havoc In Bihar

मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर, एक की मौत, 8 नए केस आए सामने

Dengue In Bihar: प्रदेश में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, 158 नए मामले मिले

Dengue in Banka : बांका में डेंगू से महिला की मौत, पति भागलपुर में आईसीयू में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details