ETV Bharat / health

मिश्री या रॉक शुगर के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, कई रोगों का है रामबाण इलाज - Benefits Of Rock Sugar

Benefits Of Eating Rock Sugar: भागदौड़ और तनाव भरे जीवन में हम जाने अनजाने कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. अधिक चीनी के सेवन से हमारे शरीर में कई तरह के विकार आ जाते हैं लेकिन रॉक शुगर के इस्तेमाल से हम शरीर को निरोग रख सकते हैं. यहां जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल.

Benefits Of Eating Rock Sugar
मिश्री के फायदे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 1:44 PM IST

पटना: आयुर्वेद में रॉक शुगर को औषधि बताया गया है. रॉक शुगर का दूसरा नाम मिश्री भी है, मिश्री के सेवन से हम कई बीमारियों को अपने से दूर रख सकते हैं. साथ ही मिश्री, चीनी का एक मजबूत विकल्प भी है. यह चीनी का अन रिफाइंड रूप है. दरअसल मिश्री को भी गन्ने या फिर खजूर से ही बनाया जाता है लेकिन इसमें केमिकल का इस्तेमाल न के बराबर होता है. जो हमें कई बीमारियों से राहत दिलाता है.

गर्मी के दिनों में मिश्री का सेवन फायदेमंद: कई होटल और रेस्टोरेंट में खाने के बाद मिश्री और सौंफ लोगों को दिया जाता है, यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. देश में 30 से 40 परसेंट लोग इन दिनों मधुमेह से ग्रसित हैं. मधुमेह पीड़ित शख्स को चीनी खाने से मना किया जाता है. ऐसे में मिश्री का सेवन उनके लिए बेहतर विकल्प है. मिश्री की तासीर ठंडी होती है इसलिए गर्मी के दिनों में इसका सेवन फायदेमंद है.

Benefits Of Eating Rock Sugar
मिश्री के फायदे (ETV Bharat)

कैसे करें मिश्री का सेवन: आयुर्वेद के चिकित्सक शशिधर का मानना है कि ''मिश्री में कैल्शियम,मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है, जिससे यूरिन की समस्या दूर होती है. अगर हाथ पैर में जलन की समस्या हो तो उसमें भी ये लाभकारी है. मिश्री का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं. दूध के साथ सेवन से मिश्री का गुण बढ़ जाता है. शुगर पेशेंट कम मात्रा में अगर मिश्री का सेवन करेंगे तो उनका शुगर नहीं बढ़ेगा."

महिलाओं के लिए है रामबाण: मिश्री का सेवन महिलाओं को करना चाहिए. ज्यादातर महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है और मिश्री में आयरन भरपूर होता है. मिश्री के सेवन से एनीमिया जैसे रोगों से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप गर्म दूध के साथ मिश्री का सेवन करते हैं, तो चक्कर आना और थकान जैसी परेशानी से आपको राहत मिल सकती है.

थकान को कम करता है मिश्री: मिश्री को एनर्जी बूस्टर भी कहा जाता है. मिश्री में सुक्रोज अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से आपकी ऊर्जा के स्तर में वृद्धि होती है और आप काम करने में ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करते हैं. मिश्री को मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतर माना जाता है और ये लोगों के स्ट्रेस के स्तर में भी कमी लाने का काम करती है.

चीनी से है अधिक हेल्दी: आयुर्वेद में मिश्री को इसलिए भी बेहतर बताया गया है क्योंकि कि यह चीनी का मजबूत विकल्प है और चीनी से अधिक हेल्दी भी होता है. हमारा लीवर मिश्री को आसानी से पचा सकता है . कई बार एसिडिटी के वजह से आपका जी मिचलाने लगता है और उल्टी जैसा महसूस होता है, तो ऐसी स्थिति में आप मुंह में मिश्री रख सकते हैं और इससे आपको बहुत आराम मिलता है.

पढ़ें-खाली पेट गुड़ खाने से मिलेगा कमाल का रिजल्ट, जानें वेट लॉस के साथ इम्यूनिटी सिस्टम के लिए कितना फायदेमंद - Jaggery For Weight Loss

पटना: आयुर्वेद में रॉक शुगर को औषधि बताया गया है. रॉक शुगर का दूसरा नाम मिश्री भी है, मिश्री के सेवन से हम कई बीमारियों को अपने से दूर रख सकते हैं. साथ ही मिश्री, चीनी का एक मजबूत विकल्प भी है. यह चीनी का अन रिफाइंड रूप है. दरअसल मिश्री को भी गन्ने या फिर खजूर से ही बनाया जाता है लेकिन इसमें केमिकल का इस्तेमाल न के बराबर होता है. जो हमें कई बीमारियों से राहत दिलाता है.

गर्मी के दिनों में मिश्री का सेवन फायदेमंद: कई होटल और रेस्टोरेंट में खाने के बाद मिश्री और सौंफ लोगों को दिया जाता है, यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. देश में 30 से 40 परसेंट लोग इन दिनों मधुमेह से ग्रसित हैं. मधुमेह पीड़ित शख्स को चीनी खाने से मना किया जाता है. ऐसे में मिश्री का सेवन उनके लिए बेहतर विकल्प है. मिश्री की तासीर ठंडी होती है इसलिए गर्मी के दिनों में इसका सेवन फायदेमंद है.

Benefits Of Eating Rock Sugar
मिश्री के फायदे (ETV Bharat)

कैसे करें मिश्री का सेवन: आयुर्वेद के चिकित्सक शशिधर का मानना है कि ''मिश्री में कैल्शियम,मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है, जिससे यूरिन की समस्या दूर होती है. अगर हाथ पैर में जलन की समस्या हो तो उसमें भी ये लाभकारी है. मिश्री का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं. दूध के साथ सेवन से मिश्री का गुण बढ़ जाता है. शुगर पेशेंट कम मात्रा में अगर मिश्री का सेवन करेंगे तो उनका शुगर नहीं बढ़ेगा."

महिलाओं के लिए है रामबाण: मिश्री का सेवन महिलाओं को करना चाहिए. ज्यादातर महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है और मिश्री में आयरन भरपूर होता है. मिश्री के सेवन से एनीमिया जैसे रोगों से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप गर्म दूध के साथ मिश्री का सेवन करते हैं, तो चक्कर आना और थकान जैसी परेशानी से आपको राहत मिल सकती है.

थकान को कम करता है मिश्री: मिश्री को एनर्जी बूस्टर भी कहा जाता है. मिश्री में सुक्रोज अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से आपकी ऊर्जा के स्तर में वृद्धि होती है और आप काम करने में ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करते हैं. मिश्री को मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतर माना जाता है और ये लोगों के स्ट्रेस के स्तर में भी कमी लाने का काम करती है.

चीनी से है अधिक हेल्दी: आयुर्वेद में मिश्री को इसलिए भी बेहतर बताया गया है क्योंकि कि यह चीनी का मजबूत विकल्प है और चीनी से अधिक हेल्दी भी होता है. हमारा लीवर मिश्री को आसानी से पचा सकता है . कई बार एसिडिटी के वजह से आपका जी मिचलाने लगता है और उल्टी जैसा महसूस होता है, तो ऐसी स्थिति में आप मुंह में मिश्री रख सकते हैं और इससे आपको बहुत आराम मिलता है.

पढ़ें-खाली पेट गुड़ खाने से मिलेगा कमाल का रिजल्ट, जानें वेट लॉस के साथ इम्यूनिटी सिस्टम के लिए कितना फायदेमंद - Jaggery For Weight Loss

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.