हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने की पहली बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार किसी ना किसी बहाने चर्चा में बने रहने का काम कर रही हैं. जीनत को अकसर उनके इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों को ताजा करते देखा जा रहा है. वहीं, 72 की उम्र में जीनत का आज ग्लैमर नहीं गया है. जीनत का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. अब एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह बेहद गंभीर है. दरअसल, दिग्गज अभिनेत्री ने युवाओं को शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी है. आइए जानते हैं क्यों?
जीनत ने क्यों दी ये सलाह?
बीती 10 अप्रैल को जीनत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पप्पी संग एक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा है, आप में से किसी एक ने मुझसे रिलेशलशिप एडवाइस मांगी थी, ये मेरा पर्सनल व्यू है, जिन्हें मैंने आज तक शेयर नहीं किया है, अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो मेरा कहना यही है कि आपको शादी से पहले लिव-इन में रहना चाहिए, यही सलाह मैं अपने दोनों बेटों को भी दे चुकी हूं, क्योंकि यह मुझे लॉजिकल लगता है, आपकी शादी में परिवार और सरकार का दखल बढ़े, इससे पहले कपल खुद लिव इन में रहकर एक-दूजे को जांच लें'.
शादी से पहले करें ये काम
एक्ट्रेस ने आखे कहा, एक या दो दिन के लिए खुद को बेस्ट बनाना बेहद आसान है, लेकिन क्या आप बाथरूम शेयर कर सकते हैं? क्या वह आपका खराब मूड झेल पाएगा? रोज रात खाने में क्या खाना है इस पर सहतम हैं? क्या रोजाना आप एक-दूजे के लिए रोमांस के लिए आगे आएंगे? लिव इन में आपको इन सब चीजों को परखने और समझने का मौका मिलेगा, आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या आप एक-दूजे के लिए फिट और परफेक्ट हैं या नहीं
कैसी रही एक्ट्रेस की शादीशुदा लाइफ?