मुंबई:80 के दशक के बॉलीवुड सितारे युवा पीढ़ी के बीच लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस जीनत अमान ने कहा था कि किसी भी कपल को एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए शादी से पहले एक साथ रहना चाहिए. जिसके बाद उनके कई कंटेम्परेरी एक्टर्स और एक्ट्रेस ने अपनी अलग-अलग राय और विचार शेयर किए.
मुकेश खन्ना ने जीनत की सलाह पर किया ये कमेंट
मुमताज और सायरा बानो के बाद शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इस विचार के खिलाफ बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता नहीं है. यह वेस्टर्न कल्चर से आया है. इस मुद्दे पर बात कर रही हैं जीनत अमान और उन्होंने शुरू से ही पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से अपनी जिंदगी जी है.' उन्होंने कहा, 'यह हमारे कल्चर में नहीं है, जरा सोचिए अगर एक लड़का और लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं और उनमें आपस में नहीं बनती तो सोचिए उन दोनों का क्या होगा. जो लोग कह रहे हैं ऐसी बातें बोलने से पहले सोचना चाहिए'.