मुंबई: यूट्यूब पर बीयरबाइसेप्स के नाम से पहचाने जाने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में खुलासा किया कि वे गोवा समुद्र तट पर तैरते समय डूबने वाले थे लेकिन एक आईपीएस ऑफिसर ने उनकी जान बचाई.
रणवीर ने खुद पोस्ट कर सुनाई दास्तान
रणवीर इलाहाबादिया ने खुद पोस्ट कर अपनी ये स्टोरी फैंस को बताई है. उन्होंने गोवा की कुछ खुबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'गोवा से आप सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं, यह मेरे जीवन का सबसे अलग क्रिसमस रहा है. इस कैप्शन को लिखते हुए मैं बहुत कमजोर फील कर रहा हूं'. हम अब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन कल शाम 6:00 बजे या उसके आसपास, मेरी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ अजीब हुआ. हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना बहुत पसंद है. मैं बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूं. लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए. मेरे साथ ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी पार्टनर के साथ नहीं गया'.
उन्होंने आगे लिखा, 'अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है. किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है. 5-10 मिनट की मशक्कत के बाद, हमने मदद के लिए पुकारा और पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने तुरंत हमें बचा लिया. हम दोनों अच्छे स्वीमर हैं लेकिन नेचर आपकी परीक्षा ले ही लेती है. लहरों में मजेदार डुबकी के बाद एक तेज लहर ने हम दोनों को गिरा दिया. हमें लगा कि हम दोनों ही पानी में डूब जाएंगे. एक समय ऐसा आया कि मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और धीरे-धीरे मैं बेहोश हो गया तब मैंने हेल्प के लिए चिल्लाया.