मुंबई : 'विक्की डोनर' फेम एक्ट्रेस भले ही फिल्म में मां ना बनी हो, लेकिन रियल लाइफ में यामी गौतम मां बन गई हैं. जी हां, यामी गौतम ने अपनी पिछली फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर अपने डायरेक्टर पति आदित्य धर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. फिल्म आर्टिकल 370 बीती 23 फरवरी को रिलीज हुई थी और अब 20 मई को यामी गौतम ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को बताया है कि वह कब मां बनी हैं और उनके बेटे का नाम क्या है?
यामी गौतम ने आज 20 मई को अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस मां बन गई है और एक बेटे को जन्म दिया है. यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को गुडन्यूज देते हुए बताया है कि उनको पहली संतान कब हुई और इसका नाम क्या है और बेटे के नाम का अर्थ क्या है. यामी गौतम ने फैंस को अपने बेटे का नाम भी बताया है.
इस खास दिन पैदा हुआ यामी गौतम का बेटा
यामी गौतम ने एक खूबसूरत फोटो शेयर कर अपने फैंस को बताया है कि बीती 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके बेटे का नाम वेदाविद है, जिसका मतलब होता है जो वेदों के अच्छे से जानता हो. यामी गौतम ने गुडन्यूज पोस्ट के साथ लिखा है, हमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर एक बेटा हुआ है जिसका नाम वेदाविद है और आप इस पर अपना प्यार लुटाएं.