दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

36 साल पहले इस एक्टर ने ली थी 500 करोड़ फीस, बना दुनिया का हाईएस्ट पेड विलेन, ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता था ऑस्कर - HIGHEST PAID VILLAIN

आज से 36 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के विलेन को बतौर विलेन रोल के लिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस मिली थी.

World Highest Paid Villain
दुनिया का इकलौता सबसे ज्यादा फीस लेने वाला विलेन (Films Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 10, 2025, 3:36 PM IST

हैदराबाद: एक फिल्म में विलेन का होना बहुत जरूरी है, खासकर एक्शन और मारकाट वाली फिल्मों में. हीरो के साथ-साथ विलेन भी फिल्म को टीआरपी दिलाता है. कई फिल्में तो ऐसी भी हैं, जिसमें लीड एक्टर ही विलेन का रोल कर हिट हुए हैं. आज के सिनेमा में हीरो के साथ-साथ विलेन के रोल और गेटअप पर भी खूब ध्यान दिया जा रहा है और विलेन के दम पर ही डायरेक्टर फिल्म हिट करवा रहे हैं. आजकल की फिल्मों में अब दर्शकों के लिए यह एक्साइटमेंट हो गई है कि फिल्म का विलेन कौन होगा. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में विलेन रोल की मार्केट वैल्यू और फीस भी बढ़ गई है. विलेन की फीस से याद आया इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं उस विलेन के बारे में, जिसने सबसे ज्यादा फीस ली थी.

फिल्मों में अब विलेन के रोल पर खूब काम हो रहा है. हॉलीवुड या बॉलीवुड दर्शकों के लिए विलेन का रोल हीरो से ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. अब दर्शकों की नजर हीरो से ज्यादा फिल्म के विलेन पर टिकी रहती है. अब कई ऐसी फिल्में बन रही हैं, जो विलेन अकेली ही पूरी फिल्म की सींच रहा है. वहीं, जो एक्टर हीरो बनकर कमाल नहीं कर पाए अब वो विलेन बनकर मोटा पैसा कमा रहे हैं. हालांकि विलेन के हीरो के मुकाबले कम फीस मिलती हैं, लेकिन यह ट्रेंड भी अब बदलता जा रहा है. हम आपको बताएंगे एक ऐसे विलेन के बारे में जिसने विलेन ही नहीं लीड एक्टर की दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

सबसे ज्यादा फीस लेने वाला विलेन?

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज से 36 साल पहले रिलीज हुई फिल्म बैटमेन (1986) के विलेन जैक निकोलसन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म के लीड एक्टर माइकल कीटन को बतौर फिल्म 41 करोड़ रुपये और निकोलसन को 51 करोड़ रुपये मिले थे. आज से 36 साल पहले 51 करोड़ रुपये कम फीस नहीं थी, आज बॉलीवुड के कई एक्टर्स को इतनी फीस नहीं मिल रही है. बैटमैन का निर्देशन टिम बुर्टोन ने किया था. निकोसन इस फिल्म के दौरान 52 साल के थे और विलेन जोकर का रोल प्ले किया था. बैटमैन उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

500 करोड़ से ज्यादा फीस

रिपोर्ट्सी की मानें तो फिल्म बैटमैन का बजट 3.8 करोड़ डॉलर था और फिल्म ने 400 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. वहीं, फिल्म ने इतनी मोटी कमाई की थी कि इसके प्रोफिट का हिस्सा जैक निकोलसन को भी मिला था, ऐसे में उनकी फिल्म की फीस 500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई थी. देखा जाए तो सिनेमा में आज तक किसी हीरो को भी इतनी फीस नहीं मिली है. फिल्म बैटमैन ने प्रोडक्शन डिजाइन में ऑस्कर अवार्ड भी जीता था.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details