दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वर्ल्ड कैंसर डे: सोनाली बेंद्रे से लेकर किरण खेर तक इन सेलेब्रिटीज ने जीती कैंसर से जंग - सेलेब्रिटीज कैंसर

आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है. आइए आपको मिलवाते हैं उन सेलेब्रिटीज से जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी और जीती भी.

World Cancer Day
वर्ल्ड कैंसर डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 4:01 PM IST

मुंबई:आज 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे पर कई सेलेब्रिटीज ने अपनी जर्नी शेयर की. उन्होंने बताया किस तरह उन्होंने कैसे कैंसर से जंग लड़ी और जीती भी. सोनाली बेंद्रे से लेकर किरण खेर तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें किसी तरह इस बिमारी ने जकड़ लिया था लेकिन अपनी स्पिरिट से उन्होंने कैंसर को हरा दिया.

सोनाली बेंद्रे

कई हिंदी फिल्मों और टेलिविजन शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को 2018 में कैंसर हो गया था. जिसके बारे में शेयर करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे मेटालिस्टिक कैंसर हो गया है जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है, जिसमें कीमोथैरेपी और सर्जरी शामिल है. जिसके बाद 2019 में उन्होंने काफी रिकवरी कर ली थी.

किरण खेर

अनुपम खेर की वाइफ और एकट्रेस किरण खेर ने भी इस खतरनाक बिमारी से जंग लड़ी है. वे साल 2021 में कैंसर से पीड़ित हुई. जिसके बारे में अनुपम खेर ने शेयर भी किया था. जब किरण ने कैंसर से रिकवरी कर ली इसकी जानकारी भी उनके हसबैंड ने दी.

अनुराग बसु

अनुराग बसु की एक बेहतरीन डायेक्टर और स्टोरी राइटर हैं. फिल्म मेकिंग के अलावा, उन्होंने शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर में जज के रूप में काम किया है. बसु को साल 2004 में कैंसर हो गया था. इस टाइम पर उनकी वाइफ भी प्रेगनेंट थी. अनुराग ने बताया कि यह टाइम उनके लिए काफी कठीन था. कीमोथैरेपी के कुछ सेशन के बाद ये ठीक हुआ.

ताहिरा कश्यप

एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर से जंग लड़ी है. उन्हें 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. लेकिन उनकी स्पिरिट से उन्होंने इसे हरा दिया. आयुष्मान हमेशा इस बारे में खुलकर बात करते हैं और इसके लिए अवेयरनेस भी फैलाते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details