हैदराबाद: संगीतकार एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के बाद अब मोहिनी डे ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है. मोहिनी डे संगीतकार एआर रहमान की टीम की मेंबर हैं. जब रहमान ने सायरा बानो से अलग होने का एलान किया को उसके कुछ घंटे बाद मोहिनी ने भी अपने पति से रिश्ता तोड़ लिया था. इसके बाद मोहिनी का नाम उनसे 29 साल बड़े संगीतकार रहमान के साथ उनका नाम जोड़ा जाने लगा और उनके लिंकअप की अफवाहें फैलने लगी. इस पर मोहिनी ने एक वीडियो पोस्ट पर रिएक्शन किया है और इस दौरान वह इमोशनल भी हुईं.
'मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं'
मोहिनीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है, 'एआर रहमान मेरे पिता जैसे हैं, मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं, सर की एक बेटी तो मेरी उम्र की है, हम दोनों ही एक-दूजे की बहुत इज्जत करते हैं, मैं उनके साथ आठ साल भी ज्यादा समय तक काम किया है, मैं टीम में गिटार बजाने का काम करती हूं, मैं हाथ जोड़कर गुजारिश करती हूं कि कुछ तो काइंड रहिए, क्योंकि यह एक पर्सनल केस है और काफी दुख और दर्दभरा भी'.
'वो मेरे पिता जैसे हैं'