मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फिलहाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल पहले वे अपनी शादी फॉरेन जाकर करने वाले थे लेकिन वेड इन इंडिया अपील की वजह से दोनों ने अब देश में ही यानि गोवा में शादी करने का फैसला किया है. लेकिन आखिर गोवा ही क्यों इंडिया की कोई और जगह क्यों नहीं. दरअसल आपको बता दें रकुल और जैकी की लव स्टोरी गोवा में ही शुरु हुई थी. दोनों के लिए यह जगह काफी इंपॉर्टेंट और खास है इसीलिए दोनों ने गोवा को शादी का वैन्यू चुनने का फैसला लिया है.
जल्द शुरु होगी प्री-वेडिंग फेस्टिवटीज
रकुल और जैकी की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज जल्द ही शुरु होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 19-20 फरवरी को जैकी और रकुल की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरु हो जाएंगी. वहीं 21 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके अलावा दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने का फैसला किया है. यानि शादी करीबी लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में ही होगी.