दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बी-टाउन फेवरेट वेडिंग वेन्यू राजस्थान को छोड़ रकुल-जैकी ने शादी के लिए क्यों चुना गोवा, यहां जानें - रकुल प्रीत जैकी वेडिंग

Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पीएम मोदी की वेड इन इंडिया अपील के बाद गोवा में शादी करने जा रहे हैं. लेकिन इसकी वजह गोवा की खूबसूरती नहीं बल्कि कुछ और है आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या खास है गोवा में जिसकी वजह से रकुल और जैकी ने अपनी शादी के लिए इसे चुना...

Rakul-Jackky wedding
रकुल-जैकी शादी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 3:40 PM IST

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फिलहाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल पहले वे अपनी शादी फॉरेन जाकर करने वाले थे लेकिन वेड इन इंडिया अपील की वजह से दोनों ने अब देश में ही यानि गोवा में शादी करने का फैसला किया है. लेकिन आखिर गोवा ही क्यों इंडिया की कोई और जगह क्यों नहीं. दरअसल आपको बता दें रकुल और जैकी की लव स्टोरी गोवा में ही शुरु हुई थी. दोनों के लिए यह जगह काफी इंपॉर्टेंट और खास है इसीलिए दोनों ने गोवा को शादी का वैन्यू चुनने का फैसला लिया है.

जल्द शुरु होगी प्री-वेडिंग फेस्टिवटीज

रकुल और जैकी की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज जल्द ही शुरु होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 19-20 फरवरी को जैकी और रकुल की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरु हो जाएंगी. वहीं 21 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके अलावा दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने का फैसला किया है. यानि शादी करीबी लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में ही होगी.

प्राइवेट सेरेमनी में नहीं होगा फोन अलाउड

रकुल और जैकी अपनी शादी को प्राइवेट सेरेमनी की तरह ही रखेंगे जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. जिसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों और कलिग्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे. रकुल और जैकी के रिश्ते के बारे में पहले रकुल ने अनाउंसमेंट की थी. 2022 में जैकी के साथ तस्वीर शेयर उन्हें अपनी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट बताया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details