पटना:फिल्म भूलभुलैया 3 के रूह बाबा यानि डेसिंग स्टार कार्तिक आर्यन कुछ दिन पहले बिहार के पारंपरिक व्यंजन का आनंद लिया था. वहीं गुरुवार को वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' के स्टार कास्ट धवल ठाकुर और संचिता बासुने बेली रोड पर मौर्या लोक के पास स्ट्रीट फूड जोन में जाकर लिट्टी चोखा का लुत्फ लिया.
धवल और संचिता ने चाव से खाया लिट्टी चोखा: बिहार मतलब लिट्टी चोखा, कोई भी सेलिब्रिटी बिहार आते हैं तो उसकी ख्वाहिश यही होती है कि बिहार के लिट्टी चोखा का लुफ्त ले. दोनों स्टार कास्ट ने लिट्टी चोखा खाने के बाद बटाटा पूरी भी टेस्ट किया. पहली बार लिट्टी चोखा खा रहे धवल ठाकुर को लिट्टी चोखा इतना पसंद आया कि उन्होंने कई प्लेट लिट्टी चोखा पैक करा लिए.
धवल ने दोस्तों के लिए पैक कराया लिट्टी चोखा: धवल ने कहा कि उन्हें लिट्टी चोखा बहुत पसंद आया है और जहां वह ठहरे हैं, वहां अपने साथियों के लिए भी उन्होंने लिट्टी चोखा पैक कराया है और कुछ लिट्टी चोखा वह होटल में जाकर आराम से खाएंगे. धवल ठाकुर ने कहा कि यहां काफी सारे स्ट्रीट फूड के काउंटर नजर आ रहे हैं और उनका मन कर रहा है सभी पर जाकर खा लें.
बिहार जाकर लिट्टी चोखा खाएंगे:धवल ने कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान संचिता हमेशा लिट्टी चोखा की बातें किया करती थी. ऐसे में उन्होंने तय किया कि बिहार जाएंगे तो संचिता के साथ लिट्टी चोखा जरूर खाएंगे. आज लिट्टी चोखा खाकर काफी अच्छा लगा और इसका स्वाद बहुत अच्छा लगा. चोखा के साथ-साथ जो चटनी और सलाद है, वह भी शानदार है.
लिट्टी खाकर मजा आ गया:धवल ठाकुर ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि पहली बार बिहार आए हैं और यहां घी में डूबा हुआ स्वादिष्ट लिट्टी चोखा खाकर मन गदगद हो गया. उन्होंने कहा कि अपने वेब सीरीज के प्रमोशन में आए हुए हैं और वेब सीरीज का लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शुक्रवार को और नए एपिसोड रिलीज होने वाले हैं जिसको लेकर उत्साहित हैं.
"ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निकालने का बेहद शानदार अवसर मिला है. कलाकार अपने अंदर की टैलेंट को अच्छे से अलग-अलग रोल में एक्सप्रेस कर रहे हैं. नए कलाकारों को लीड रोल मिलने लगे हैं और कलाकारों के अलग-अलग परफॉर्मेंस को भी दर्शक खूब सराह रहे हैं."-धवल ठाकुर, अभिनेता
'लिट्टी चोखा खाने के लिए सुबह से भूखी थी':'ठुकरा के मेरा प्यार' की नायिका संचित बासु ने बताया कि इस लिट्टी चोखा को खाने के लिए सुबह से वह भूखी हैं. बुधवार रात पटना आई और गुरुवार को अलग-अलग रेडियो इंटरव्यू में जा रही हैं. लिट्टी चोखा खाने के लिए सुबह से भूखी थी और अब जो लिट्टी चोखा खा रही है वह काफी स्वादिष्ट है.
पहले पटना में खूब खाई है स्ट्रीट फूड: संचिता बासु ने कहा कि वह पहले भी पटना की सड़कों पर ढेर सारा स्ट्रीट फूड खाई हुई हूं. पहले आराम से सड़कों पर उतरकर पटना में कहीं गोलगप्पे, कहीं चाट, कहीं छोला भटूरा, कहीं लिट्टी चोखा खाती थी. लेकिन आज इस तरीके से लिट्टी चोखा खाने का एक्सपीरियंस काफी नया है और बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत दिनों बाद लिट्टी चोखा खाने का मौका भी मिला है.