मुंबई:इस समय पूरा बॉलीवुड और क्रिकेटर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एंजॉय कर रहे हैं. 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधे जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. यहां तक की क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, सूर्या, गौतम गंभीर ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. लेकिन इन सबके बीच अनुष्का और विराट की कमी सबको खली. टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही विराट के अपनी पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में होने की खबरें थीं. अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे कीर्तन में डूबे हुए दिख रहे हैं.
विरुष्का ने लंदन में अटेंड किया कीर्तन
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय लंदन में हैं जहां वे हाल ही में यूनियन चैपल में कृष्ण दास द्वारा आयोजित कीर्तन में शामिल हुए. ‘योग के रॉक स्टार’ के रूप में जाने जाने वाले कृष्ण दास ट्रेडिशनल भारतीय मंत्रोच्चार को मॉडर्न म्यूजिक के साथ मिलाकर गाते हैं. वे जेफरी कैगेल नाम से मशहूर हैं और उन्होंने 1960 में अपनी स्पिरिचुअल जर्नी शुरू की थी. जब वें भारत आए तो नीम करोली बाबा के शिष्य बन गए, जिनके अनुष्का और विराट कोहली दोनों ही भक्त हैं. अनुष्का ने कीर्तन की तस्वीरें शेयर कीं और कृष्ण दास को टैग किया.
अंबानी की शादी में नहीं हुए शामिल