मुंबई :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. आज 22 जनवरी को देश में दिवाली जैसा माहौल है और हर घर राम नाम से गूंज रहा है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे हैं. अब अयोध्या से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बॉलीवुड की यह स्टार जोड़ियां एक ही रिक्शा में बैठकर राममंदिर में पहुंच रही है.
एक ही ई-रिक्शा में पावर कपल
अयोध्या से सामने इस वीडियो में आलिया-रणबीर और विक्की-कैटरीना की स्टार जोड़ी एक ई-रिक्शा में बैठ राम मंदिर के लिए जाती दिख रही है. कमाल की बात तो यह है कि ये दोनों पावर कपल एक ही ई-रिक्शा में बैठे हैं. ई-रिक्शा में विक्की-कैटरीना की जोड़ी आगे तो वहीं, आलिया-रणबीर की जोड़ी पीछे बैठी दिख रही है.
वहीं, विक्की-कैटरीना और आलिया-रणबीर की जोड़ी साथ में राम मिलाए जोड़ी वाली फील दे रही है. रणबीर और विक्की ने क्रीम रंग के कुर्ता-पायजामा पहने हैं और तो वहीं, कैटरीना ने मस्टर्ड कलर साड़ी और आलिया ने आसमानी साड़ी पहनी है. दोनों पावर कपल को ई-रिक्शा में हंसते हुए जाते देखा जा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.