दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : ई-रिक्शा में बैठ राम मंदिर पहुंचे रणबीर-आलिया, विक्की-कैटरीना की जोड़ी, दिल खुश कर देगा अयोध्या से आया ये वीडियो - आलिया रणबीर विक्की कैटरीना

Ranbir, Alia, Vicky katrina : बॉलीवुड की दो स्टार जोड़ी रणबीर कपूर- आलिया भट्ट और विक्की कौशल-कैटरीना अयोध्या पहुंच चुके हैं. अब वहां से इन दोनों जोड़ी का शानदार वीडियो सामने आया है.

Ranbir, Alia, Vicky, katrina
Ranbir, Alia, Vicky, katrina

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 11:46 AM IST

मुंबई :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. आज 22 जनवरी को देश में दिवाली जैसा माहौल है और हर घर राम नाम से गूंज रहा है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे हैं. अब अयोध्या से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बॉलीवुड की यह स्टार जोड़ियां एक ही रिक्शा में बैठकर राममंदिर में पहुंच रही है.

एक ही ई-रिक्शा में पावर कपल

अयोध्या से सामने इस वीडियो में आलिया-रणबीर और विक्की-कैटरीना की स्टार जोड़ी एक ई-रिक्शा में बैठ राम मंदिर के लिए जाती दिख रही है. कमाल की बात तो यह है कि ये दोनों पावर कपल एक ही ई-रिक्शा में बैठे हैं. ई-रिक्शा में विक्की-कैटरीना की जोड़ी आगे तो वहीं, आलिया-रणबीर की जोड़ी पीछे बैठी दिख रही है.

वहीं, विक्की-कैटरीना और आलिया-रणबीर की जोड़ी साथ में राम मिलाए जोड़ी वाली फील दे रही है. रणबीर और विक्की ने क्रीम रंग के कुर्ता-पायजामा पहने हैं और तो वहीं, कैटरीना ने मस्टर्ड कलर साड़ी और आलिया ने आसमानी साड़ी पहनी है. दोनों पावर कपल को ई-रिक्शा में हंसते हुए जाते देखा जा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

राम मिलाए जोड़ी--- यूजर्स

वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गये हैं. पहले आपको बता दें, रणबीर और कैटरीना एक्स कपल है और लंबे समय तक एक-दूजे को डेट कर चुके हैं. वहीं, कैटरीना और रणबीर को एक साथ देखने के बाद यूजर्स की आंखे फटी की फटी रह गई है. कई फैंस हैं, जो इन पावर कपल को साथ में देख खुश हो रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : अयोध्या नहीं जाएंगे अक्षय-टाइगर?, वीडियो शेयर कर दूर से ही 'छोटे मिया बडे़ मिया' ने लगाया जय श्रीराम का नारा

ये भी पढे़ं : WATCH : बेटे अभिषेक संग अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

ये भी पढे़ं : WATCH : मेगास्टार फैमिली का अयोध्या एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, राम मंदिर पहुंचे ये साउथ सुपरस्टार्स

Last Updated : Jan 22, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details