मुंबई:रकुल प्रीत सिंह, जिन्होंने 21 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड-फिल्म मेकर-एक्टर जैकी भगनानी के साथ शादी की, को हर तरफ से जिंदगी के नए सफर के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही है. इसे वह अपने फैंस संग भी साझा कर रही हैं. रकुल और जैकी भगनानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिला है, जिसे न्यूलीवेड कपल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. अब नई नवेली दुल्हन ने अपने खूबसूरत वेडिंग आउटफिट की क्राफ्टिंग की झलक शेयर की है. साथ ही उन्होंने डिजानइर तरुण ताहिलियानी की तारीफ भी की है.
मशहूर फैशन डिजानइर तरुण ताहिलियानी ने आज, 22 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह की वेडिंग आउटफिट की झलकियां अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'जटिल रूप से हाथ से की गई कढ़ाई और मनमोहक आइवरी और रेड कलर में सजाई गई थ्री-डायमेंशनल फ्लोरल मोटिफ्स. हमारे मास्टर आर्टिस्ट ने हजार घंटों में तैयार किया गया यह पहनावा टीटी ब्राइड रकुलप्रीत की स्पीरिट और चार्म से जिंदा कर देता है.'