दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: लंदन में इंडियन फैंस से मिले टॉम क्रूज , स्टार से किया 'मिशन इम्पॉसिबल' पर सवाल - Tom Cruise - TOM CRUISE

Tom Cruise Meet Indian Fans: लंदन में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज से कुछ भारतीय फैंस ने मुलाकात की. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Tom Cruise
टॉम क्रूज (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 4:31 PM IST

मुंबई:लंदन हेलिपोर्ट पर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज कुछ भारतीय फैंस ने मुलाकात की. जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फैन ने रील शेयर की जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ लंदन के हेलीपोर्ट पर टॉम क्रूज से मिलते हैं और उनके साथ तस्वीरें लेते हैं. वीडियो में, टॉम एक ग्रे टी-शर्ट, एक नेवी ब्लू पफर जैकेट, नीली जींस और सफेद स्नीकर्स पहने हुए है.

टॉम क्रूज से पूछा 'मिशन इम्पॉसिबल' सवाल

जैसे ही टॉम अपनी ब्लैक लक्जरी कार में हेलीपोर्ट से बाहर निकलते हैं एक फैन ने पूछा कि क्या वह जिस हेलीकॉप्टर से आए यह वहीं जो उनकी फेमस सीरीज मिशन इम्पॉसिबल सीरीज में भी था. तब उन्होंने कहा नहीं ये अलग है. इस बीच, टॉम क्रूज ने तब से कई 'मिशन: इम्पॉसिबल' फिल्मों में
एक्टिंग की है उनकी अपकमिंग 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट टू' 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है.

लोगों ने दिया ये रिेएक्शन

कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया. एक ने लिखा, 'अपने फेवरेट स्टार से मिलने की खुशी ही अलग है'. एक ने लिखा, 'मुझे नहीं पता मैं कितने सालों से उनसे मिलना चाहता हूं मैं इंतजार कर रहा हूं'.

टॉम 61 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी लोगों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह अभी भी एक ए-लिस्ट हॉलीवुड एक्टर हैं, टोनी स्कॉट द्वारा निर्देशित 1986 की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म टॉप गन से उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा. टॉम ने डस्टिन हॉफमैन के साथ बेरी लेविंसन की 1988 की रोड ड्रामा रेन मैन, रॉब रेनर की 1992 की कानूनी ड्रामा ए फ्यू गुड मेन और कैमरून क्रो की 1996 की स्पोर्ट्स ड्रामा जेरी मैगुइरे के साथ काम किया. उन्होंने कई मिशन: इम्पॉसिबल फिल्मों में काम किया. जिसमें उनकी अगली फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट टू भी शामिल है, जो 2025 में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details